Tuesday, 29th July 2025

विकास दुबे की काली कमाई पर ईडी की नजर / अफसरों ने कानपुर में डाला डेरा, गैंगस्टर विकास और जय बाजपेयी की संपत्ति का जुटाया जा रहा ब्यौरा

Sun, Jul 12, 2020 9:16 PM

 

  • कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने ईडी को सौंपे अहम दस्तावेज
  • बीते छह जुलाई को ईडी ने कानपुर के आईजी को लिखा था पत्र
 

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में 5 लाख का इनामी गैंगस्टर विकास दुबे 10 जुलाई की सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। लेकिन, उसके खास लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ जोन की एक टीम ने कानपुर में अपना डेरा जमा लिया है। टीम ने विकास दुबे और उसकी गैंग के खास लोगों की प्रॉपर्टीज की डिटेल एसटीएफ और पुलिस से मांगी है। बता दें कि, इससे पहले ईडी की तरफ से कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल को 6 जुलाई को एक पत्र भी लिखा गया था। ईडी की एक टीम ने प्रॉपर्टी डिटेल के लिए आईजी से मुलाकात भी की थी। विकास ने पिछले तीन-चार साल में 10 से ज्यादा विदेश यात्राएं की।

ईडी की रडार पर कई कारोबारी और पुलिसकर्मी-अफसर

ईडी के टीम ने अपराधी विकास दुबे और ब्रह्मनगर के कारोबारी जय बाजपेयी की कई संपत्तियों के दस्तावेज खंगाले हैं। टीम ने पुलिस से विकास दुबे का क्राइम रिकार्ड भी हासिल किया। ईडी की रडार पर कई पुलिसकर्मी, अफसर और कानपुर के बड़े कारोबारी भी शामिल हैं। टीम यह जानने की कोशिश कर रही जय बाजपेयी या अन्य खास लोग विकास दुबे के लिए किस तरह काम करते थे। उसकी प्रॉपर्टीज के दस्तावेज, बैंक खातों से जुड़ी जानकारी हासिल की है। कहा जा रहा है कि, यदि किसी नेता की संलिप्तता भी इस केस में जाहिर होती है तो उसकी संपत्ति की भी जांच होगी। 

एसएसपी ने ईडी को सौंपे तमाम दस्तावेज

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम के कानपुर में होने की पुष्टि करते हुए एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि हां ईडी की टीम आई है और विकास दुबे व उसके साथियों की संपत्तियों की जांच के लिए टीम को सभी दस्तावेज की मांग की थी, जो उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे हैं और उन्हेंं अभी तक की कार्रवाई से भी अवगत कराया जा रहा है। 

जय बाजपेयी विकास का करीबी, दोनों में लेन-देन होता था
दरअसल, यूपी एसटीएफ ने एक हफ्ते पहले कानपुर के रहने वाले जय बाजपेयी को हिरासत में लिया था। जय को विकास का खास माना जाता था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जय ही विकास की काली कमाई को सफेद में बदलता था। उसने विकास का पैसा हवाला, प्रॉपर्टी और अन्य कारोबार में लगाया। जांच में विकास की कई अवैध संपत्तियों के अलावा जय के साथ उसके लेन-देन का भी पता चला है। अब ईडी ने इसकी ही डिटेल मांगी है।

विकास और उसके करीबियों की विदेश में संपत्ति
पुलिस सूत्रों की मानें तो विकास और उसके करीबियों ने दुबई और थाईलैंड में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी है। हाल ही में विकास ने लखनऊ में 20 करोड़ का मकान भी खरीदा था। उसने पिछले 3-4 साल में 10 से ज्यादा देशों की यात्रा की। विकास के कानपुर के ब्रह्मनगर, आर्यनगर के एक अपार्टमेंट में फ्लैट और पनकी में एक कोठी की जानकारी मिली है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery