Monday, 26th May 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना / प्रदेश में 140 नए कोरोना मरीज मिले, रायपुर में सबसे ज्यादा 56 केस, एम्स में बुजुर्ग की मौत भी

Fri, Jul 10, 2020 6:16 PM

 

  • डीकेएस के प्लास्टिक सर्जन, सीआरपीएफ के 9 जवान भी संक्रमित
  • रायपुर मेयर एजाज ढेबर की मां, भाई और भाभी भी संक्रमित मिले
 

रायपुर. राजधानी में 56 समेत प्रदेश में कोरोना के 140 नए मरीज मिले हैं। रायपुर मेयर एजाज ढेबर की मां और पिंक सिटी निवासी भाई-भाभी भी संक्रमित मिले हैं। सरकारी सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल डीकेएस में प्लास्टिक सर्जन, जूनियर डाॅक्टर, एक स्टाफ नर्स समेत 8 वार्ड बॉय व सफाई कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। सीआरपीएफ के 9 जवान, 5 पुलिस कांस्टेबल व एक आईटीबीपी जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अभनपुर के एक ही मोहल्ले से 12 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा नारायणपुर से 16, बीजापुर से 13, कोरबा से 9, सरगुजा से 6, बलरामपुर व बिलासपुर से 5-5, जांजगीर-चांपा से 3, दंतेवाड़ा, बेमेतरा व कांकेर से 2-2, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, सूरजपुर व जशपुर से एक-एक मरीज मिले हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 3664 पहुंच गई है। एक्टिव केस 748 हैं। 24 घंटे में 68 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।शेष|पेज 4

अब तक 2903 स्वस्थ हो चुके हैं। दो सीनियर आईएएस दिल्ली से लौटने के बाद होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। प्रदेश में लगातार तीसरे दिन 100 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं। मंगलवार को 110, बुधवार को 111 और अब गुरुवार को 156 पॉजिटिव केस आ गए हैं। डीकेएस में बुधवार को 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हीं के संपर्क में आने के कारण प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, सुपर स्पेश्यालिटी डिग्री एमसीएच की पढ़ाई कर रहीं महिला जूनियर डाॅक्टर संक्रमित हुई हैं। जूडो के साथ ऑपरेशन थियेटर में संपर्क में आए तीन लोगों का सैंपल अभी नहीं लिया गया है। मरीजों के अलावा डॉक्टर व बाकी संक्रमित स्टाफ को अंबेडकर अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है। नए केस के साथ रायपुर में मरीजों की संख्या 567 पहुंच गई है। केवल 8 दिनाें में 1 जुलाई से अब तक 243 मरीज मिल चुके हैं। एम्स में सप्ताहभर से कोई डॉक्टर व स्टाफ संक्रमित नहीं हुआ है। यही स्थिति अंबेडकर अस्पताल की है। अब डीकेएस नया हॉट स्पॉट बनने की ओर है, क्योंकि लगातार 14 मरीज मिलने के बाद कोई भी स्थान हॉट स्पॉट की श्रेणी में आ जाता है। डीकेएस में दो दिन में 11 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना सेल के मीडिया प्रभारी डॉ. सुभाष पांडेय व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सिन्हा ने बताया कि रायपुर में ज्यादातर नए संक्रमित वे हैं, जो मरीजों के संपर्क में आए हैं। इसलिए जरूरी ऐहतियात जरूरी है, चाहे वह अस्पताल हो या कोई और स्थान।
रायपुर में बढ़ रहा संक्रमण : रायपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सीनियर ऑर्थोपीडिक सर्जन डॉ. एस फुलझेले व डॉ. सुनील खेमका का कहना है कि लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है। लोग अभी भी बिंदास घूम रहे हैं। ऐसा लगता है कि कोरोना से उनको नुकसान नहीं होगा। कुछ लोग आते हैं, जो न मॉस्क लगाए रहते हैं और न गमछा बांधे रहते हैं। जबकि संक्रमण से बचने के लिए यह जरूरी है।

जिलों में मौत
जिले - मौत
दुर्ग - 03
बिलासपुर - 03
रायपुर - 02
राजनांदगांव -02
धमतरी- 01
महासमुंद - 01
जांजगीर-चांपा - 01
सरगुजा - 01
जगदलपुर - 01
रायगढ़ - 01

बुजुर्गाें को सुरक्षित रहना सबसे ज्यादा जरूरी: भूपेश
सीएम भूपेश बघेल ने वृद्धाश्रमों के बुजुर्गाें से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से उनका हाल-चाल पूछा। सीएम ने कहा कि बच्चों व बुजुर्गाें में संक्रमण की संभावना ज्यादा है। लोगों से मास्क लगा दूर से बात करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें और स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery