Monday, 26th May 2025

वन नेशन, वन राशनकार्ड / आधार कार्ड लिंकिंग के लिए आज से अभियान, मोबाइल पर एसएमएस से मिलेगी खाद्यान्न वितरण की जानकारी

Fri, Jul 10, 2020 6:13 PM

 

  • अगस्त माह से लागू होगी वन नेशन, वन राशनकार्ड योजना, 31 जुलाई तक लिंकिंग के लिए चलेगा अभियान
  • खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जारी किए निर्देश, कहा- खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने की जरूरत
 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सभी लोगों को अब अपने आधार कार्ड के साथ राशनकार्ड को लिंक करना होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान 10 जुलाई शुक्रवार से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अगस्त माह से वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना को लागू किया जाना है। ऐसे में राशन कार्ड का आधार से लिंक होना बहुत जरूरी है। 

महानदी भवन में हुई बैठक में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता जरूरी है। इसके लिए लोगों को पता होना चाहिए कि कब से राशन का वितरण शुरू होगा और क्या जरूरी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब राशनकार्ड धारकोंे को खाद्यान्न लेने की सूचना उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए दी जाए। आधार से लिंक होने पर हितग्राही को इसका फायदा मिलेगा। 

7377 राशन दुकानों की जांच, 14 में गड़बड़ी मिली, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी पहुंच विहीन क्षेत्रों में चार माह के लिए खाद्यान्न का भंडारण किया गया है। अब तक 7377 राशन दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन का सत्यापन किया जा चुका है। इनमें से 14 में अनियमितता मिली है। वहीं प्रदेश की सभी राशन दुकानों में सीसीटीवी लगाए जाने की बात कही गई है। डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को एप व वेबसाइट के जरिये दुकान की स्थिति पता चल सके। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery