जाने-माने एक्टर, होस्ट और सिंगर अन्नू कपूर जल्द ही छोटे परदे पर वापसी कर रहे हैं। जी हां, हाल ही में अभिनेता ने राजन शाही के आगामी शो 'अनुपमा' के लिए शूट किया। माना जा रहा हैं कि शो में उनकी एंट्री शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की कहानी के इर्द गिर्द होगी।
सेट से जुड़े सूत्र बताते हैं, "निर्माता राजन शाही अपने आगामी शो 'अनुपमा' को बड़े स्तर पर लॉन्च करने की प्लानिंग में हैं। उन्होंने हाल ही में अन्नू कपूर को एक अहम् किरदार के लिए कास्ट किया है जो शो की स्टोरीलाइन में एक बड़ा बदलाव लाएंगे। हाल ही में उन्होंने अपना पहला एपिसोड शो के दूसरे स्टार कास्ट के साथ शूट किया। शूटिंग के दौरान राजन शाही भी सेट पर मौजूद थे। उन्होंने अन्नू को सेट पर कम्फर्टेबल महसूस कराने की हर कोशिश की।"
दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान अन्नू कपूर ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा- "जी हां, तकरीबन 80 दिनों के बाद मैं अपने फार्महाउस से काम करने के लिए बाहर निकला। जब से लॉकडाउन घोषित हुआ है तब से मैं अपने फार्महाउस जोकि बदलापुर में हैं, वही पर अपनी क्रिएटिव टीम के साथ मौजूद हूं। यकीन मानिए, इस लॉकडाउन में मैंने बहुत काम किया है और इतने दिनों बाद शूट करने का अनुभव बड़ा ही शानदार रहा। हालांकि मुझे अपने किरदार और स्टोरीलाइन के बारे में कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं है। बस इतना कह सकता हूं कि बड़ा ही मजेदार किरदार है।"
अन्नू कपूर पूरे 12 सालों पर टीवी पर लौटें हैं। उन्होंने आखिरी बार 2008 में आए रियलिटी शो छोटा पैकेट बड़ा धमाल में काम किया था। इसके बाद अब उनकी वापसी अनुपमा शो से हुई है। इस शो को पहले 16 मार्च से ऑनएयर किया जाने वाला था मगर महामारी से देश के बिगड़े हालात देखते हुए इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। इस शो के अलावा भी अन्नू जल्द ही विद्युत जामवाल के साथ फिल्म खुदा हाफिज में नजर आने वाले हैं जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
Comment Now