भोपाल. कुख्यात बदमाश अमित दुबे की गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी आक्रमक हो गई है। मध्यप्रदेश के उज्जैन में नाटकीय अंदाज में पकड़े गए अमित को लेकर पार्टी से लेकर सभी नेता अब सरकार के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर सवाल पर सवाल दाग रहे हैं। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विकास की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा- शिवराज जी आप बिना किसी कारण श्रेय ले रहे, इसका श्रेय तो आपके गृह मंत्री जी को देना चाहिए। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है। अब इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा है- जिन्होंने अपने भ्रष्टाचार व घोटालों से उज्जैन महाकाल की नगरी को भी नहीं छोड़ा , वो क्या सोचते है कि भगवान महाकाल उनको माफ कर देंगे।
Comment Now