रायपुर.
शहर में कट्टा, गोलियां और धारदार हथियार लिए घूम रहे युवकों को पुलिस ले गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक हथियारों से लैस होकर बदमाशों की यह टोली डाका डालने की नियत से घूम रही थी। कुछ लोगों को हथियार दिखा कर डराने की कोशिश की तो इस बात की सूचना पुलिस के मुखबीर ने उरला थाने में दे दी।
पुलिस की टीम ने युवकों को घेर कर पकड़ लिया। यह सभी उरला इलाके के ही रहने वाले हैं। उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि इनपुट मिलने के बाद सुबह करीब 6 बजकर 30 मिनट पर इन्हें पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए युवकों में अजय साहू, मिलन निषाद, तुलेंद्र साहू, राजेश यादव और एक 16 साल का किशोर है। यह लोग एक बंद कंपनी में डकैती करने जा रहे थे। आरोपियों के पास से देशी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, बटनदार चाकू ,खंजर, खुखरीनुमा चाकू और दो बाइक मिली हैं।
Comment Now