Monday, 26th May 2025

कवर्धा / राइस मिलर के कर्मचारी से 71 लाख की लूट, गृह मंत्री ने टीम बनाकर जल्द से जल्द लुटेरों को पकड़ने के निर्देश दिए

Thu, Jul 9, 2020 9:54 PM

 

  • कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर और कट्‌टा दिखाकर लूटने की बातें आईं सामने
  • स्थानीय पुलिस आई हरकत में पूरा जिला सील, आस-पास के शहरों में तलाशी

दैनिक भास्कर

Jul 09, 2020, 12:46 PM IST

कवर्धा.

शहर में दो बदमाशों ने एक युवक को घेरकर 71 लाख रुपए लूट लिए। वारदात के बाद आई जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने युवक पर मिर्च पाउडर डाल दिया और कट्टा दिखाकर डराने लगे। मौका पाकर युवक के पास रखे रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश भाग गए। आरोपी मुंगेली जिले की ओर भागे हैं। पुलिस ने जिला में नाकाबंदी कर दी है। आस-पास के शहरों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। 


इस मामले में अब गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर एक विशेष टीम बनाकर बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस से फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक घटना कवर्धा जंगलपुर गांव के पास की सड़क पर हुई। राइस  मिलर मुन्ना अग्रवाल का कर्मचारी बोरी में भरकर रुपए, बाइक से बिलासपुर ले जा रहा था। इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम को इस तरह से ले जाने की जरुरत क्यों पड़ी। घटना की जांच जारी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery