दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मंगलवार देर रात दो सिपाहियों ने करीब एक किमी तक पीछा कर दो चोरों को पकड़ा। हालांकि इस दौरान दलदल का फायदा उठाते हुए एक चोर उनके हाथ से निकल भागा। दोनों सिपाही 112 में तैनात हैं और रायपुर पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे। चोरों के पकड़े जाने पर कॉल करने वाले लोगोंे ने पुलिस को बधाई दी है। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, दुर्ग पुलिस को मंगलवार देर रात सूचना मिली कि कहीं मकान में चोर घुसे हुए हैं। इस पर मोहन नगर थाने में तैनात 112 के सिपाहियों ने कॉल करने वाले से जानकारी ली। इस पर कॉल करने वाले ने बताया गया कि उसके पड़ोस का मकान बंद हैं और वहां तीन चोर घुसे हुए हैं। इसके बाद कांस्टेबल सनत कुमार भारती और ड्राइवर मोहम्मद आसिफ खान मौके पर पहुंच गए। पुलिस की गाड़ी देख चोर वहां से भाग निकले।
इस पर दोनों सिपाहियों ने पैदल ही चोरों को दौड़ा लिया। करीब एक किमी तक पीछा करने के दौरान जयभीम नगर उरला पटरी पार कर चोर दलदल में फंस गए। यह देख दोनों सिपाही भी कमर तक दलदल में उतर गए और दोनों चोरों को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान एक चोर उनके हाथ से भागने में सफल हो गया। फिलहाल तीनों चोर मकान से कोई सामान ले जाने में कामायाब नहीं हो सके थे।
Comment Now