Monday, 26th May 2025

छत्तीसगढ़ : अनलॉक-2 का 8वां दिन / रायपुर में डॉक्टर सहित डीकेएस अस्पताल में भर्ती 3 मरीज भी संक्रमित, नारायणपुर में मिले 7; वायरस से निपटने के लिए अब हवन

Thu, Jul 9, 2020 1:11 AM

 

  • संक्रमित मिले सभी लोग तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य राज्यों से लौटे श्रमिक
  • रायपुर के जैतुसाव मठ में 6 जुलाई से शुरू हुआ पूजन और हवान 13 अगस्त तक चलेगा
 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में रायपुर नया हॉट स्पॉट बनकर सामने आया है। बुधवार को फिर 12 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें बेबीलोन होटल के 2 कर्मचारी, सिमरन सिटी मठपुरैना, फूल चौक बिरगांव, अभनपुर बेंद्री व श्रीनगर से 1-1 और बाक़ी 3 अर्बन से मिले हैं. संक्रमित लोगों में डॉक्टर व कांस्टेबल सहित डीकेएस अस्पताल में भर्ती 3 मरीज भी शामिल हैं। 

इसके बाद रायपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 501 हो गई है। वहीं नारायणपुर में 7 नए केस सामने आए हैं। सभी अन्य राज्यों से लौटे श्रमिक हैं। ये सभी क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे थे। दूसरी ओर बिलासपुर में भी एक बार फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। इसके चलते रिकवरी रेट 94 फीसदी से घटकर 71.60 पर पहुंच गया।

ये तस्वीर भिलाई के रिसाली सेक्टर की है। यहां दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया और बैरिगेटिंग कर दी गई। बावजूद इसके लोगों ने अपनी सुविधा के लिए बैरिगेट खोल दिए हैं। 

प्रदेश में 3422 संक्रमित, एक्टिस केस 680 हुए

  • नारायणपुर के क्वारैंटाइन सेंटर में मिले पॉजिटिव तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य राज्यों से लौटे मजदूर हैं। 
  • इसके बाद क्वारैंटाइन सेंटर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। जिले में संक्रिमतों की संख्या 37 हो गई है। 
  • रायपुर में संक्रमण के अब तक 492 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 246 एक्टिव केस हैं। 
  • बिलासपुर में पॉजिटिव 247 हो गए हैं। इनमें एक्टिव केस 187 हैं और 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में एक बार फिर नए केस तेजी से बढ़े हैं। 
  • प्रदेश में अब तक 3422 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 680 हो गई है। 
  • प्रदेश में अब तक 2728 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 14 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

हवन-पूजन से नहीं मिटा काेरोना तो महामृंत्युजय मंत्र का जाप होगा शुरू
रायपुर स्थित जैतुसाव मठ में 6 जुलाई से रोजाना रामचरित मानस का पाठ और सुबह हवन किया जा रहा है। कोरोनावायरस के खात्मे के लिए किए जा रहे इस हवन से अगर लाभ नहीं हुआ तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाएगा। यह हवन और पूजन 13 अगस्त तक चलेगा। पंडितों का कहना है, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हवन के माध्यम से वायरस को भगाया जा सकता है।  इससे वायुमंडल में मौजूद दूषित कण शुद्ध होते हैं। 

बारिश में प्रशासन को अलर्ट किया गया
वहीं बारिश के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, बारिश में सर्दी-बुखार के मरीज बढ़ने की संभावना रहती है। कोरोना के इस दौर में लोगों को सावधानी के साथ अपने काम पर निकलना होगा। किसी भी बाजार में व्यवस्था न बिगड़े यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। किसी व्यक्ति को अगर लक्षण नजर आ रहे हैं तो उसे जांच के लिए अपने आप को सामने लाना चाहिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery