रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में रायपुर नया हॉट स्पॉट बनकर सामने आया है। बुधवार को फिर 12 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें बेबीलोन होटल के 2 कर्मचारी, सिमरन सिटी मठपुरैना, फूल चौक बिरगांव, अभनपुर बेंद्री व श्रीनगर से 1-1 और बाक़ी 3 अर्बन से मिले हैं. संक्रमित लोगों में डॉक्टर व कांस्टेबल सहित डीकेएस अस्पताल में भर्ती 3 मरीज भी शामिल हैं।
इसके बाद रायपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 501 हो गई है। वहीं नारायणपुर में 7 नए केस सामने आए हैं। सभी अन्य राज्यों से लौटे श्रमिक हैं। ये सभी क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे थे। दूसरी ओर बिलासपुर में भी एक बार फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। इसके चलते रिकवरी रेट 94 फीसदी से घटकर 71.60 पर पहुंच गया।
ये तस्वीर भिलाई के रिसाली सेक्टर की है। यहां दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया और बैरिगेटिंग कर दी गई। बावजूद इसके लोगों ने अपनी सुविधा के लिए बैरिगेट खोल दिए हैं।
प्रदेश में 3422 संक्रमित, एक्टिस केस 680 हुए
हवन-पूजन से नहीं मिटा काेरोना तो महामृंत्युजय मंत्र का जाप होगा शुरू
रायपुर स्थित जैतुसाव मठ में 6 जुलाई से रोजाना रामचरित मानस का पाठ और सुबह हवन किया जा रहा है। कोरोनावायरस के खात्मे के लिए किए जा रहे इस हवन से अगर लाभ नहीं हुआ तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाएगा। यह हवन और पूजन 13 अगस्त तक चलेगा। पंडितों का कहना है, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हवन के माध्यम से वायरस को भगाया जा सकता है। इससे वायुमंडल में मौजूद दूषित कण शुद्ध होते हैं।
बारिश में प्रशासन को अलर्ट किया गया
वहीं बारिश के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, बारिश में सर्दी-बुखार के मरीज बढ़ने की संभावना रहती है। कोरोना के इस दौर में लोगों को सावधानी के साथ अपने काम पर निकलना होगा। किसी भी बाजार में व्यवस्था न बिगड़े यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। किसी व्यक्ति को अगर लक्षण नजर आ रहे हैं तो उसे जांच के लिए अपने आप को सामने लाना चाहिए।
Comment Now