Monday, 26th May 2025

छत्तीसगढ़ : प्रभारी सचिवों की नियुक्ति / आईएएस अविनाश चंपावत को रायपुर व बलौदबाजार, अपर मुख्य सचिव को धमतरी जिले की जिम्मेदारी

Thu, Jul 9, 2020 1:09 AM

 

  • राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की
  • माह में एक बार प्रभार मिले जिले का भ्रमण कर योजनाओं की करेंगे समीक्षा
 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की निगरानी और उनकी समीक्षा के लिए आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले को धमतरी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि रायपुर और बलौदाबाजार की जिम्मेदारी आईएएस अविनाश चंपावत संभालेंगे। इसको लेकर मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी कर दिया गया है। इन अफसरों को माह में कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का भ्रमण कर योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। 

आईएएस अफसर प्रभार जिला 
अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले धमतरी
प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ सरगुजा और बलरामपुर
प्रमुख सचिव डाॅ. मनिंदर कौर द्विवेदी महासमुंद और गरियाबंद 
सचिव डाॅ. एम. गीता बेमेतरा और कबीरधाम
निहारिका बारिक बिलासपुर
सोनमणि बोरा बस्तर
डीडी सिंह दंतेवाड़ा
टीसी महावर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
रीता शांडिल्य मुंगेली
परदेशी सिद्धार्थ कोमल दुर्ग
अविनाश चंपावत बलौदाबाजार-भाटापारा और रायपुर
निरंजन दास जांजगीर-चांपा
प्रसन्ना आर. राजनांदगांव
उमेश अग्रवाल बालोद
अंबलगन पी. कोरबा
अलरमेलमंगई डी. रायगढ़
धनंजय देवांगन कांकेर
पी. दयानंद सूरजपुर
नीरज बंसोड सुकमा
नरेन्द्र दुग्गा कोरिया
प्रियंका शुक्ला नारायणपुर और कोंडागांव
डाॅ. तंबोली अय्याज फकीर भाई बीजापुर
भोस्कर विलास संदीपान जशपुर

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery