भाजपा के दो नेताओं ने कांग्रेस के नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं को एयर कंडीशन नेता बताते हुए कहा है कि प्रदेश में अब कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं बचा है अब इस पार्टी के नेताओं ने जनता के बीच जाने के बजाय कमरा बैठकर करने में मस्त रहते लगे हैं डॉ मिश्रा ने कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा शिवराज मंत्रिमंडल मैं विभागों के बंटवारे के बारे में दिए गए बयान के बारे में कहा कि गोविंद सिंह खुद का विभाग तो तय नहीं कर पाए थे अब वह भाजपा को कैसे सलाह दे सकते हैं मिश्रा ने कहा कि शिवराज मंत्रिमंडल में विभागों का वितरण को लेकर कोई समस्या या खींचतान नहीं है भाजपा में सबसे चर्चा होती है और सबको साथ लेकर चलने की परंपरा है मुख्यमंत्री अपने विवेक से शीघ्र ही विभागों का वितरण करेंगे उधर आज भाजपा कार्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर डॉक्टर मुखर्जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कहीं भी अपना चुनाव कार्यालय बना ले पर उसका भला नहीं होने वाला है बीडी शर्मा कांग्रेस द्वारा ग्वालियर में चुनाव कार्यालय खुलने की बात पर टिप्पणी कर रहे थे शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी नेता पिछले विधानसभा चुनाव में जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता में आए थे इस पार्टी के नेता कमलनाथ तो सिर्फ बल्लभ भवन में बैठक करते रहे नतीजा क्या निकला दिग्विजय सिंह ने उन्हें सड़क पर ला दिया श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत भी विशेष रूप से उपस्थित थे
Comment Now