Wednesday, 23rd July 2025

राजधानी में एक साथ बढ़ रहे कोरोना और अपराध, कोरोना के आज मिले 51 पॉजिटिव l शराबी बदमाश बेखौफ होकर कर रहे वारदात l

Mon, Jul 6, 2020 11:52 PM

भोपाल l  राजधानी में एक और कोरोना महामारी  अपना कहर दिखा रही है तो वहीं दूसरी ओर शहर में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है l  शहर में शराबी किस्म के बदमाश बेखौफ हो वारदातों को अंजाम दे रहे हैं तो वही कोरोना वायरस शहर में तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है l  जहां रविवार को राजधानी में 74 कोरोना के संक्रमित  मामले सामने  आए थे तो वही आज सोमवार को 51 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है  l वहीं शहर में पुराने इलाके के साथ-साथ अब नए शहर के कई क्षेत्रों में कोरोना ने पैर पसारना  शुरू कर दिया है l  शहर के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में संघ कार्यालय में दो प्रचारकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शहर में हड़कंप मच गया था तो आज एलबीएस अस्पताल और गांधी मेडिकल कॉलेज से एक कर्मचारी और  एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो समुदाय विद्यालय मुगालिया छाप से एक साथ आठ लोग कोरोना पॉजिटिव  मिले हैं l  राजीव नगर और विद्या नगर क्षेत्र से भी 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वही नगर निगम ऑफिस के पास माता मंदिर इलाके से 4 लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है "बढ़ते अपराध " ....राजधानी में 1 मई से लॉक डाउन खत्म होते ही अपराधिक गतिविधियों ने  ने रफ्तार पकड़ ली थी अब वारदातें  चरम पर आने  लगी है  l कल शहर में एक वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला और 2 दिन पूर्व छोला इलाके में सरेआम दो युवकों की बदमाशों द्वारा हत्या किए जाने से शहर में अपराध जगत में सनसनी फैल गई है वहीं शहर में 24 घंटे के दौरान एक नाबालिग किशोरी कक्षा आठ की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है तो वही तीन अन्य छेड़छाड़ अश्लील हरकत करने के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हुए हैं आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला रातीबड़ इलाके में सामने आया है इस मामले में बताया जा रहा है कि एक 15 वर्षीय छात्रा अपने घर में नहा रही थी तो सुरक्षा गार्ड ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया वही टीला जमालपुरा इलाके में एक बुजुर्ग ने 10 वर्ष की छात्रा के साथ जब वह घर में अकेली थी बच्ची को डरा धमाकर उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ कर दी वही इधर टीटी नगर इलाके में एक 21 वर्षीय महिला के साथ भी छेड़छाड़ का मामलासामने  आया इस मामले में पुलिस ने पड़ोसी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तो उधर ऐशबाग इलाके में भी एक विवाहिता के साथ एक मनचले युवक ने सुनसान जगह पर अकेला पाकर उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ कर दी इधर शहर में देखा जाए तो शराबी किस्म के अपराधियों के हौसले बुलंदी पर हैं छोला के नवजीवन कॉलोनी में शराब के नशे में धुत दो युवकों के मर्डर का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शहर के वरिष्ठ पत्रकार धनंजय शर्मा पर शराबी बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया यह खबर शहर में खेलते ही मीडिया जगत में रोष फैल गया कल रविवार को दिनभर पुलिस सक्रियता के साथ चेकिंग अभियान चलाती है राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए और कोरोना महामारी  चलते पुलिस प्रशासन को अब एक बार फिर नए सिरे से अपराधों को लेकर अपनी समीक्षा कर नई रणनीति के साथ अपराध पर अंकुश लगाने की योजना बनानी पड़ेगी l

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery