Tuesday, 29th July 2025

इस प्रतिभा को इसका ‘स्थान’ दीजिए / इंदौर में स्ट्रीट लाइट में पढ़कर 10वीं की परीक्षा में 68% लाने वाली भारती को सम्मान देने की जगह पुलिस फुटपाथ से भगाने पहुंची

Mon, Jul 6, 2020 3:41 PM

 

  • हमने स्ट्रीट लाइट में पढ़ने वाले गोखले की कहानी स्कूल में पढ़ी है
  • इंदौर की भारती ने फुटपाथ पर इसी तरह पढ़ 68% अंक पाए
 

इंदौर. शिवाजी मार्केट के फुटपाथ पर स्ट्रीट लाइट में पढ़ 10वीं की परीक्षा में 68% अंक लाने वाली भारती का संघर्ष यहीं तक सीमित नहीं है। अहिल्याश्रम स्कूल की छात्रा भारती के मजदूर पिता दशरथ खांडेकर बताते हैं कि रविवार को हम बहुत खुश थे। लगा था कि इतने अच्छे अंको से पास होने पर बेटी को सम्मान मिलेगा, लेकिन पुलिसवाले हमें फुटपाथ से हटाने के लिए परेशान करने लगे। ये रोज की ही बात है। कभी पुलिस तो कभी निगम की टीम आ जाती है।

दशरथ बताते हैं कि सुबह मैं मजदूरी पर और पत्नी स्कूल में झाड़ू-पोछा करने चली जाती है। भारती दोनों छोटे भाइयों को संभालती है। फिर रात 1 बजे तक पढ़ती है। मैं और पत्नी जागकर उसकी रखवाली करते हैं। फुटपाथ के सामने की तरफ हमारी झोपड़ी थी। सरकारी योजना में वह टूट गई। सबको पक्के घर मिल गए, लेकिन दो साल से हमारी सुनवाई नहीं हुई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery