Monday, 26th May 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना / बस्तर में 13 जवान और एम्स के चार स्टाफ समेत प्रदेश में 52 मरीज मिले

Sat, Jul 4, 2020 5:52 PM

 

  • रायपुर सांसद का पीएसओ भी संक्रमित, सोनी क्वारेंटाइन मरीजों की संख्या 3067 हुई, 2362 स्वस्थ हुए
 

रायपुर. रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी के पीएसओ कोरोना पॉजीटिव मिला है। इसके बाद सांसद होम क्वारेंटाइन पर चले गए हैं। एम्स के चार कर्मचारी समेत रायपुर में शुक्रवार को 7 नए मरीज मिले हैं। जबकि बिलासपुर में 6 समेत प्रदेश में 52 नए मरीजों की पहचान की गई है। बस्तर में कांकेर के बीएसएफ के 8 और दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के 5 जवान संक्रमित हुए हैं। देर रात 12 पॉजीटिव केस आए थे। प्रदेश में मरीजों की संख्या 3067 हो गई है। एक्टिव केस 689 है। 2362 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
इंटेलीजेंस ब्यूरो के आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दरअसल पुराने पुलिस मुख्यालय में 9 पुलिस जवान कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद सभी स्टाफ के स्वाब का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। सांसद के पीएसओ पुलिस लाइन में रहते हैं। सांसद व पीएसओ के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। रायपुर के मरीजों में सबसे ज्यादा एम्स के स्टाफ हैं। ये हाउस कीपिंग, क्लीनर व अस्पताल अटेंडेंट हैं। इनमें दो कर्मचारी टाटीबंध, नेहरू चौक मठपारा व गनपति चौक में रहते हैं। इनकी ड्यूटी कोरोना व अन्य वार्डों में लगाई गई थी। मरीजों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित होने की संभावना है। रायगढ़ व महासमुंद में जिन दो लोगों की कोरोना से मौत होने की बात सामने आई थी, उसे स्वास्थ्य विभाग ने नकार दिया है। शेष|पेज 2

कोरोना सेल के मीडिया प्रभारी डॉ. सुभाष पांडेय ने बताया कि महासमुंद की व्यक्ति की मौत गैंगरीन से हुई थी, हालांकि उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी। वहीं रायगढ़ के व्यक्ति की मौत गैंगरीन व सेप्टीसीमिया के कारण हुई। इस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी। इलाज के बाद दो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अब तक प्रदेश में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। 
स्वास्थ्य सचिव ने कहा-निजी अस्पतालों में ट्रू नॉट मशीन दें
इधर, केंद्रीय केबिनेट सचिव राजीव गौबा ने शुक्रवार को मुख्य सचिव आरके मंडल, खाद्य एवं परिवहन सचिव डा. कमलप्रीत सिंह और स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण व अनलाक के हालात की समीक्षा की। सचिव ने बताया कि 6 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस ज्यादा हैं। वहां निजी अस्पतालों में ट्रू नॉट मशीन उपलब्ध कराएं। इस पर गौबा ने डीजी आईसीएमआर को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। केबिनेट सचिव ने आईसीयू बेड व वेंटीलेटर की जानकारी भी ली।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery