Monday, 26th May 2025

राज्य में टैक्स कलेक्शन / अनलाॅक के दौरान जीएसटी वसूली में छत्तीसगढ़ दर्जनभर राज्यों से आगे, जून में अच्छा कलेक्शन

Sat, Jul 4, 2020 5:38 PM

 

  • बड़े राज्यों में अप्रैल-जून के क्वार्टर में जीएसटी 60% कम मिला, प्रदेश में सिर्फ 35 फीसदी की कमी
 

रायपुर. असगर खान | देश के एक दर्जन से ज्यादा छोटे राज्यों के जीएसटी राजस्व तुलना की छत्तीसगढ़ की स्थिति सबसे बेहतर है। झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिसा समेत कई राज्यों से छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहद अच्छी है। अनलॉक-1 शुरू होने के साथ ही जीएसटी टैक्स कलेक्शन लगभग उसी तरह तेजी से बढ़ा है, जैसा पिछले साल अप्रैल-जून यानी पहली तिमाही में था। प्रदेश में इस बार पहली तिमाही में अप्रैल और मई यानी 2 महीने लाॅकडाउन के हैं। इसके बावजूद जीएसटी पिछले साल इसी तिमाही में मिले टैक्स के मुकाबले केवल 35 फीसदी ही कम है। जबकि देश में अच्छे बिजनेस वाले बड़े राज्यों में जीएसटी 50 से 65 फीसदी तक कम मिला है। 

छत्तीसगढ़ जीएसटी विभाग के अनुसार पिछले साल अप्रैल से जून तक यानी तीन महीने में राज्य में पिछले साल अप्रैल की पहली तिमाही में 2689 करोड़ रुपए जीएसटी मिला था। इस साल अप्रैल-मई लगभग बंद था, फिर भी पहली तिमाही में जीएसटी के रूप में 1727 रुपए मिल चुके हैं। इसके मुकाबले महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में यह कमी आधे से भी ज्यादा है। वहां पिछले साल इसी तिमाही में 22005 करोड़ का टैक्स मिला था, जो इस साल पहले क्वार्टर में घटकर 8042 करोड़ रुपए रह गया है। कई राज्य तो इससे भी बहुत पीछे चल रहे हैं। 
ओवरऑल कलेक्शन ज्यादा
छत्तीसगढ़ में 2019 में 2,093 करोड़ रुपए जीएसटी कलेक्शन हुआ था। लेकिन अब तक लॉकडाउन के बावजूद 2,549 करोड़ का जीएसटी मिल चुका है। यानी पिछले साल की तुलना में करीब 22 फीसदी ज्यादा कलेक्शन हुआ है। जून 2020 में जयपुर (राजस्थान) के बाद रायपुर में सबसे ज्यादा कार और बाइक की बिक्री हुई है। रायपुर में मई में 7603 बाइक बिकी थी, लेकिन जून में इसकी संख्या बढ़कर 27 हजार हो गई। आरटीओ के अनुसार लॉकडाउन में अप्रैल में 891, मई में 9681 और जून में 32982 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

कई सेक्टर में आई तेजी
लॉकडाउन से राहत मिलने के साथ ही राज्य के कई सेक्टर में जबर्दस्त तेजी आई। पेट्रोल-डीजल में मिलने वाले वैट में दो महीने में सबसे कम टैक्स मिला, लेकिन जून में इसमें जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। ऑटोमोबाइल, सीमेंट, स्टील, टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक, एफएमसीजी गुड्स से मिलने वाला जीएसटी भी पिछले दो महीने की तुलना में कई गुना बढ़ रहा है। अफसरों को इस बात से राहत मिली है कि छत्तीसगढ़ में कारोबार पहले की तरह ही सामान्य हो है। 

केंद्र सरकार से बेहतर स्थिति 
लॉकडाउन में केंद्र सरकार को जून में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन 90917 करोड़, मई में 62009 करोड़ रुपए रहा। अप्रैल में 32294 करोड़ की आमदनी हुई थी। जून में सकल जीएसटी कलेक्शन में से सीजीएसटी के रूप में केंद्र सरकार को 18980 करोड़ का राजस्व मिला। स्टेटजीएसटी से 23,970 करोड़ और आईजीएसटी से 40302 करोड़ जुटाए गए। सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन जून में 9, मई में 62 और अप्रैल में 28 प्रतिशत कम रहा। छत्तीसगढ़ में अप्रैल, मई और जून में यह कमी कभी भी 35 फीसदी से ज्यादा की नहीं हुई। यानी केंद्र सरकार की तुलना में छत्तीसगढ़ में जीएसटी का कलेक्शन बेहतर रहा।

जून में जीएसटी कलेक्शन अप्रैल से दोगुने से अधिक
"अप्रैल में संपूर्ण लॉकडाउन के कारण जीएसकी का कलेक्शन बहुत कम था। मई और जून में ऑटोमोबाइल, सीमेंट, स्टील, टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक, एफएमसीजी गुड्स आदि का कारोबार तेज हुआ है। जून में जीएसटी कलेक्शन अप्रैल से दोगुना से अधिक है।" 
-रानू साहू, आयुक्त छत्तीसगढ़ जीएसटी

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery