रायपुर. इंजीनियरिंग, कृषि, बीएड, फार्मेसी, पॉलिटेक्निक, डीएल.एड समेत अन्य की प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख 30 जून है। पिछले दिनों व्यापमं की ओर से तारीख बढ़ायी गई थी। अफसरों के मुताबिक विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए इस बार भी आवेदन अच्छी खासी संख्या में मिले हैं। कुछ कोर्स के लिए फार्म कम मिले हैं। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि प्रवेश परीक्षा के लिए 30 जून के बाद आवेदन के लिए फिर तारीख नहीं बढ़ायी जाएगी। इससे पहले भी व्यापमं की ओर से दो-तीन बाद तारीख बढ़ायी जा चुकी है। व्यापमं ने प्रवेश परीक्षाओं को लेकर फरवरी में कैलेंडर जारी किया था। इसके अनुसार आवेदन की प्रक्रिया मार्च से शुरू हुई। प्रवेश परीक्षा 8 मई से शुरू होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से पूरा शेड्यूल बिगड़ गया है। अब तक एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं।
परीक्षा की शुरुआत पर संशय की स्थिति : प्री इंजीनियरिंग टेस्ट, प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट समेत अन्य का आयोजन कब होगा यह फिलहाल कहना मुश्किल है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जुलाई में भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन मुश्किल नजर आ रहा है। परीक्षा को लेकर शेड्यूल भी अभी कुछ दिनों तक जारी नहीं होगा। गौरतलब है कि व्यापमं से इंजीनियरिंग, फार्मेसी, पॉलिटेक्निक, कृषि, एमसीए, बीएड, डीएल.एड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीए.बीएड व बीएससी.बीएड और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Comment Now