Monday, 26th May 2025

छत्तीसगढ़: आईपीएस ट्रांसफर / अजय कुमार यादव रायपुर के नए एसपी बनाए गए, प्रशांत ठाकुर को दुर्ग की जिम्मेदारी

Tue, Jun 30, 2020 4:03 PM

 

  • राज्य सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए, 8 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए
  • रायपुर पुलिस की जिम्मेदारी संभाल रहे शेख आरिफ हुसैन अब डीआईजी एसीबी और ईओब्ल्यू
 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित आईपीएस तबादलों की सूची रविवार देर रात राज्य सरकार ने जारी कर दी है। सरकार ने 13 आईपीएस और दो राज्य सेवा के अफसरों के तबादला किया है। इसके साथ रायपुर पुलिस के नए कप्तान अजय कुमार यादव होंगे। वह अभी तक मुख्यमंत्री के गृह जिले दुर्ग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं, बलौदाबाजार जिले की कमान संभाल रहे प्रशांत ठाकुर को दुर्ग जिले की नई जिम्मेदारी दी गई है। 

आदेश में रायपुर और दुर्ग समेत बलौदाबाजार, सरगुजा, बलरामपुर, सुकमा, जशपुर और कोंडागांव जिले के एसपी बदले गए हैं। अभी तक रायपुर एसपी रहे शेख आरिफ हुसैन को फुल फ्लैश बतौर डीआईजी एसीबी और ईओडब्ल्यू की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं, ईओडब्ल्यू में पदस्थ इंदिरा कल्याण एलेसेला को बलौदाबाजार भेजा गया है। सत्ता बदलने के बाद ईओडब्ल्यू पहुंचे एलेसेला ने कई खास मामलों की जांच में भूमिका निभाई है। 

आईपीएस अफसरों की लिस्ट

अफसरों केे नाम नई जिम्मेदारी
अजय कुमार यादव एसपी, रायपुर
शेख आरिफ हुसैन डीआईजी, एसीबी और ईओडब्ल्यू
बीएस ध्रुव एआईजी, नक्सल ऑपरेशन
इंदिरा कल्याण एलेसेला एसपी, बलौदाबाजार-भाटापारा
प्रशांत कुमार ठाकुर

एसपी, दुर्ग

आशुतोष सिंह सेनानी, 4थी वाहिनी, छसबल, माना, रायपुर
टीआर कोशिमा एसपी, सरगुजा
रामकृष्ण साहू एसपी, बलरामपुर
बालाजीराव सोमवावा एसपी, जशपुर
शंकर लाल बघेल सेनानी, सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज, कांकेर
सिद्धार्थ तिवारी एसपी, कोंडगांव
उद्दयदी उदय किरण एडिशनल एसपी, दंतेवाड़ा
पंकज चंद्रा (राज्य पुलिस सेवा) एसपी, ईओडब्ल्यू, एसीबी (प्रतिनियुक्ति पर)
अभिषेक माहेश्वरी (राज्य पुलिस सेवा) एआईजी, इंटेलीजेंस और अतिरिक्त प्रभार एडिशनल एसपी क्राइम, रायपुर

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery