Wednesday, 30th July 2025

कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन / दुनियाभर में 148 वैक्सीन पर काम चल रहा, इनमें से 17 क्लीनिकल ट्रायल के फेज में; भारत में भी 14 वैक्सीन पर काम

Tue, Jun 30, 2020 3:17 PM

 

  • डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, दुनियाभर में 131 वैक्सीन प्री-क्लीनिकल प्रोसेस में और 17 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के फेज में
  • भारत में कोरोना की 14 वैक्सीन पर काम चल रहा, इसमें से 4 वैक्सीन के अगले तीन से 5 महीने में क्लीनिकल ट्रायल में आने की उम्मीद
  • इस साल के आखिर तक या जून 2021 तक वैक्सीन आने की उम्मीद; वैक्सीन आने के बाद इसकी मैनुफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 1.90 लाख करोड़ रुपए की जरूरत होगी

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 05:53 AM IST

नई दिल्ली. दुनिया के 216 देश इस समय कोरोनावायरस से जूझ रहे हैं। दुनियाभर में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है। मौतों का आंकड़ा भी 5 लाख के ऊपर आ गया है। 

अब बस एक ही सवाल सबके जहन में आता है कि आखिर कब तक हमें कोरोना से लड़ना पड़ेगा? कब तक इसकी कोई असरदार दवा या वैक्सीन आ पाएगी? तो इसका जवाब अभी किसी के पास भी नहीं है।

हालांकि, डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, 28 जून तक दुुनियाभर में कोरोना की 148 वैक्सीन पर काम चल रहा है। इनमें से 131 वैक्सीन प्री-क्लीनिकल प्रोसेस में है, जबकि बाकी 17 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के फेज में आ गई हैं।

आमतौर पर किसी भी बीमारी की वैक्सीन बनने में 15 साल से भी ज्यादा का वक्त लगता है। लेकिन, दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन को लेकर जिस तेजी से काम चल रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल के आखिर तक या जून 2021 तक हमारे पास एक अच्छी वैक्सीन होगी।

कुछ दिन पहले ही डब्ल्यूएचओ की चीफ टेड्रोस अधेनॉम गेब्रेसियस ने भी एक साल के अंदर कोरोना की वैक्सीन आ जाने की उम्मीद जताई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery