धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक हत्यारोपी अधेड़ ने आत्महत्या कर ली। उसका शव सोमवार सुबह घर से करीब एक किमी दूर पेड़ से लटका हुआ मिला है। अधेड़ पर अपनी ही गर्भवती बहू की हत्या का आरोप था। 4 दिन पहले महिला का शव उसी के घर में बिस्तर पर मिला था। इस मामले की अभी जांच चल रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची भखारा थाना पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के मुताबिक भखारा क्षेत्र के ग्राम सिलघट निवासी रामचंद्र निषाद (55) का शव सोमवार सुबह पेड़ पर लटका मिला। उसने गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। रामचंद्र निषाद पर अपनी ही बहू जया निषाद की हत्या का आरोप था। जया 9 माह की गर्भवती थी और उसका शव घर के ही कमरे में 25 जून को मिला था। उसके गले पर रस्सी के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि जया की गला दबाकर हत्या की गई है।
परिजनों ने ससुर पर लगाया था हत्या का आरोप
उसकी मौत की सूचना भी ससुर रामचंद्र ने पुलिस को दी थी। हालांकि जया के परिजनों ने सास-ससुर के खिलाफ ही भाखरा थाने में मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि जया के सास-ससुर उसे प्रताड़ित करते और मारपीट करते थे। इसको लेकर जया ने कई बार शिकायत भी की थी। अब उन्हीं लोगोंें ने जया की हत्या भी की है। हालांकि रामचंद्र की मौत के बाद गुत्थी उलझ गई है। एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैै।
Comment Now