रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना का नया हॉट स्पॉट रायपुर और राजनांदगांव बनकर सामने आया है। अकेले रायपुर में ही जून के 28 दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में 17 गुना इजाफा हुआ है। 31 मई तक यहां सिर्फ 15 मरीज थे, जबकि अब संख्या 267 पहुंच गई है। यानी कि 28 दिन में 257 नए केस मिले हैं। यहीं स्थिति राजनांदगांव की भी है। यहां रोजाना 8 मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते 36 से बढ़कर 28 दिनों में इनकी सांख्या 232 हो गई है।
प्रदेश में अब तक 2694 संक्रमित मिल चुके
स्वस्थ हुए 15 स्टाफ ने प्लाज्मा देने की जताई इच्छा
कोरोना से लड़कर स्वस्थ हुए एम्स के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने प्लाज्मा देने की इच्छा जताई है। इस प्लाज्मा थेरेपी से भर्ती अन्य मरीजों का उपचार किया जाएगा। एम्स प्रबंधन ने बताया कि एेसे 15 डॉक्टर और चिकित्साकर्मी हैं, जो इसके लिए आगे आए हैं। इनसे प्लाज्मा लेने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इससे पहले भी स्वस्थ हो चुके मरीजों का प्लाज्मा लिया जा चुका है। इसके लिए अनुमति भी ले ली गई है
एम्स प्रबंधन के मुताबिक 200 एमएल दो बार यानी 400 एमएल प्लाज्मा लिया जा चुका है। वर्तमान में 8-9 मरीज ऐसे हैं जिन्हें प्लाज्मा थेरेपी की जरूरत पड़ सकती है। इस थेरेपी में कोरोना से स्वस्थ्य हुए व्यक्ति का खून लेकर प्लाज्मा को अलग किया जाता है। इसके बाद थेरेपी के माध्यम से इसे बीमार व्यक्ति के शरीर मे डाला जाता है। यह कोशिकाओं में जाकर एंटीबॉडी डेवलप कर मरीज को ठीक करता है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना अपडेट
बिलासपुर : जिले में 1182 क्वारैंटाइन सेंटर प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए हैं। यह सेंटर 15 जुलाई तक खाली हो पाएंगे। पहले इनके 15 जून तक खाली होने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन अफसर अब प्रवासी मजदूरों के 2 जुलाई तक आने की बात कह रहे हैं। जिले में सबसे अधिक मजदूर मस्तूरी जनपद में आए हैं। मस्तूरी में सबसे अधिक 574 क्वारैंटाइन सेंटर भी बनाए गए हैं। हालांकि अवधि पूरी करने वाले मजदूर सेंटर से अब जाने लगे हैं।
भिलाई : बीएसपी अब विदेशों से आयात किए जाने वाले उपकरणों की पहचान कर स्थानीय एजेंसियों को टेंडर और ऑर्डर देगा। वर्तमान टेंडरों और आर्डरों की समाप्ति के बाद आयात को न्यूनतम करना है। संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 एवं 3 के आरएच डिगैसर रिफ्रैक्टरी का आयात जो कि वर्तमान में 70% है, वहीं एसएमएस-2 एवं 3 की मार्जिंग रिफ्रैक्टरी का 50%, एसएमएस-3 की स्टील लैडल रिफ्रैक्टरी का आयात कम कर 155 करोड़ रुपए बचाया जाएगा।
रायगढ़ : शिक्षा विभाग ने पढ़ई तुंहर दुआर नामक पोर्टल बनाकर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई। इससे एक हजार से अधिक शिक्षक जुड़ चुके हैं। प्रशासन केबल के जरिए वर्चुअल क्लास का लाइव प्रसारण भी कर रहा है। अब सरकारी स्कूल के कुछ जागरूक शिक्षक ऑनलाइन क्लासेस के साथ यूट्यूब, फेसबुक पर प्रमुख विषयों की वीडियो सीरिज बनाकर अपलोड कर रहे हैं। जिले में ऑनलाइन क्लासेस में 18 हजार स्टूडेंट्स जुड़ रहे हैं।
Comment Now