भवानीगढ़ (संगरूर). पंजाब के संगरूर जिले के भवानीगढ़ में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना सामने आई है। आरोप 10 साल की एक बच्ची पर है। शिकायत के बाद इस मामले में पुलिस ने बच्ची को उसके परिवार के साथ हिरासत में ले लिया। हालांकि, कहा जा रहा है कि बच्ची से यह सब अनजाने में हुआ है।
दूसरी ओर सिख पंथ के लोगों का कहना है कि अगर सरकार ने बेअदबी की पहले हुई घटनाओं के बाद आरोपियों को सख्त सजा दी होती तो यह घटना नहीं हुई होती। एसपी शरणजीत सिंह ने बताया कि बच्ची और उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गांव रामपुरा के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिख संगठन व गांववासी।
गांव रामपुरा में स्थित गुरुघर के ग्रंथी मनप्रीत सिंह ने बताया कि रविवार सुबह गुरुघर में पूजा-पाठ के बाद वह अपने कमरे में चले गए। करीब पौने छह बजे गांव की ही 10 साल की बच्ची पालकी साहिब के पास पहुंच गई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब को तोड़-मरोड़कर बेअदबी की।
ऐसा करते उसे गांव के ही एक व्यक्ति मुकंद सिंह ने देख लिया। गुरुघर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी स्पष्ट हुआ कि बच्ची ने ही इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं में रोष फैल गया और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
Comment Now