रायपुर. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। एम्स में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ा। इसके साथ ही प्रदेश में मौतों की संख्या 14 पहुंच गई है। नए मरीज मिलने का सिलसिला भी लगातार जारी है। शुक्रवार को रायपुर में 14 समेत कोरोना के 89 नए मरीज मिले हैं। इनमें पुरानी बस्ती थाने के प्रभारी, उनके दो बच्चे व पत्नी का भाई भी पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा एम्स के 3 डॉक्टर, जर्मनी से लौटी रोहिणीपुरम की छात्रा, एक ट्रैफिक जवान, बिहार से लौटा व्यक्ति समेत हीरापुर व खम्हारडीह में मरीज मिले हैं। चौथा संक्रमित डॉक्टर दुर्ग का रहने वाला है। एक अन्य संक्रमित डॉक्टर जशपुर का है।
जशपुर से 39, रायगढ़ व राजनांदगांव से 5-5, बलौदाबाजार व बलरामपुर से 4-4, कवर्धा से 3, सरगुजा से 1 मरीज पाॅजिटिव मिले हैं। दुर्ग मिले 14 मरीजों में 7 बीएसएफ जवान और एक डॉक्टर भी शामिल हैं। नए केस साथ प्रदेश में मरीजों की संख्या 2547 पहुंच गई है। इनमें एक्टिव केस 647 है, जबकि 1885 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 156 मरीजों को शुक्रवार को डिस्चार्ज किया गया। जिस मरीज की मौत हुई है, उसे 20 जून को भर्ती किया गया था। उसे किडनी व लीवर की बीमारी थी। शुक्रवार को दोपहर 1 बजे उसकी मौत हो गई।
रायपुर में पुरानीबस्ती थाना पहले ही सील हो चुका है। वहां के टीआई के पटना से लौटे सास-ससुर 23 जून को कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद थाने काे सील कर सभी स्टाफ को क्वारेंटाइन कर दिया गया था। शुक्रवार को एम्स से आई रिपोर्ट में टीआई राजेश सिंह को कोरोना की पुष्टि हुई।
अब उनके घर में छह लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें दो का पहले ही इलाज चल रहा है। नए मरीजों को एम्स व अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। पुलिस लाइन में रहने वाले दो ट्रैफिक जवान भी संक्रमित हुए हैं। वहां सभी रहवासियों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। गोपालनगर व मठपुरैना में भी मरीज मिले हैं। एम्स में जो तीन संक्रमित मिले हैं, उनमें एक सीनियर व दो जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर हैं। इनमें सीनियर रेसीडेंट गर्भवती है। ये सभी लोटस वैली टाटीबंध में रहते हैं। एम्स में कंसल्टेंट से लेकर जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ लगातार संक्रमित हो रहे हैं। हेल्थ वर्कर के लगातार संक्रमित होने से वहां ड्यूटी के प्रोटोकॉल पर सवाल उठ रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार बिना लापरवाही कोई कोरोना से संक्रमित नहीं हो सकता।
आम लोगों की तुलना में हेल्थ वर्कर को संक्रमित होने की संभावना ज्यादा होती है। रायपुर जिले में मरीजों की संख्या 259 मरीज हो चुकी है। इनमें 80 फीसदी से ज्यादा यानी 206 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। एम्स में 120 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 20 गर्भवती महिलाएं व 38 बच्चे भी शामिल हैं। शुक्रवार को 1226 सैंपल टेस्ट किया गया। अब तक वहां 55477 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
Comment Now