Monday, 26th May 2025

छत्तीसगढ़: अनलॉक-1 का 25वां दिन / बीजापुर में भी कोरोना की दस्तक, सीआरपीएफ अधिकारी पॉजिटिव मिले; जुलाई में भी नियमित ट्रेनें नहीं चलेंगी

Thu, Jun 25, 2020 7:48 PM

 

  • सीआरपीएफ 229वीं बटालियन के अधिकारी 20 जून को छुट्‌टी मनाकर लौटे थे
  • प्रदेश में छुट्‌टी से लौट रहे जवान साथ ला रहे संक्रमण, 38 जवान अब तक मिले
 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अभी तक कोरोना से अछूता रहा बस्तर का बीजापुर जिला भी अब संक्रमित है। यहां गुरुवार को पहला केस सामने आया है। सीआरपीएफ 229वीं बटालियन के एक अधिकारी पॉजिटिव मिले हैं। वे 20 जून को छुट्‌टी मनाकर घर से लौटे थे। अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में 38 जवान आ चुके हैं। खास बात यह है कि ये सभी जवान छुट्‌टी मनाने के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पहुंचे हैं। 

ये तस्वीर रायगढ़ के अशर्फी देवी अस्पताल की है। ट्राइबल विभाग के एक क्लर्क की लापरवाही के चलते अस्पताल को सील किया गया है। घरघोड़ा में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर की निगरानी के लिए वह 8 जून और 16 जून के बीच गया था। वहां से लौटते वक्त पैर में दर्द होने लगा। डायबिटिक है, इसलिए अस्पताल में भर्ती हो गया, लेकिन ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। दिक्कत ज्यादा बढ़ने पर रायुपर रेफर किया गया तो कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला। 

कांकेर और भिलाई में सबसे ज्यादा जवान संक्रमित 
अभी तक भिलाई, कांकेर, सुकमा और नारायणपुर में कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा 15 जवान कांकेर में पॉजिटिव मिले हैं। भिलाई में 12 बीएसएफ जवान पॉजिटिव मिले हैं। यह भी छुट्‌टी मनाकर लौटे थे और बस्तर जाना था, लेकिन इन्हें भिलाई में ही ट्रेन से उतार लिया गया है। वहीं, सुकमा में 3 बीएसएफ जवान पॉजिटिव मिल चुके हैं। जबकि नारायणपुर में आईटीबीपी के 4 जवान संक्रमित मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 1 लाख 37 हजार 400 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। इसमें से 2420 पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि, 1601 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। अब एक्टिव केस की संख्या 807 हैं। जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक सबसे ज्यादा संक्रमण के केस कोरबा (306) और रायपुर (236) सामने आए हैं। इनमें से कोरबा के 105 व रायपुर के 108 एक्टिव केस हैं। 

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 212 मजदूर पहुंचे। इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद गांव की ओर रवानगी दी गई। इस दौरान काफी अव्यवस्था देखी गई। दो स्पेशल ट्रेन गुजरीं। पहली ट्रेन तो हावड़ा की ओर चली गई। इससे एक भी यात्री नहीं उतरा। दूसरी ट्रेन अमृतसर से चांपा तक जाने के लिए बिलासपुर पहुंची। 

अगस्त में ट्रेनें चलने की संभावना, स्पेशल के भी यात्री कम हुए
रायपुर से होकर चलने वाली हावड़ा-मुंबई, हावड़ा-अहमदाबाद और बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी में यात्रियों की संख्या कम हो गई है। वेटिंग खत्म है और अब बर्थ भी खाली है। रेलवे अन्य रूटीन ट्रेनों को फिलहाल चलाने के मूड में नहीं है। अगस्त के मध्य से ही ट्रेनें शुरू हो पाएंगी। इसके लिए जुलाई से बुकिंग शुरू हो सकती है। इधर, रेलवे सभी नियमित ट्रेनों के लिए 14 अप्रैल तक बुक किए गए टिकटों की पूरी राशि वापस कर रहा है। 

संकट टला नहीं, सतर्क होकर निकलें: भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रशासन ने छत्तीसगढ़ में बेहतर काम किए हैं। जनप्रतिनिधियों ने भी इसमें साथ दिया है। काेरोना का संकट अभी टला नहीं है, इसलिए और अधिक सतर्क होकर लोगों को बाहर निकलना होगा। उन्होंने कहा कि बारिश में संक्रमण अधिक न हो, इसके लिए छत्तीसगढ़ के हर आदमी को जिम्मेदारी के साथ सरकार का सहयोग करना होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery