Monday, 26th May 2025

बीएसपी में हादसा / निर्माण के दौरान रोल टेबल से बाहर निकला रेलपांत, 3 घंटे प्रभावित रहा उत्पादन

Thu, Jun 25, 2020 7:47 PM

 

  • दुनिया की सबसे लंबी रेलपांत बनाने वाली यूनिवर्सल रेल मिल में देर शाम हुआ हादसा
  • रोल टेबल की साइड गाइड से टकरा कर बाहर निकला रेलपांत, बाल-बाल बचे कर्मचारी
 

भिलाई. छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट के यूनिवर्सल रेल मिल में बुधवार शाम हादसा हो गया। दुनिया की सबसे लंबी रेलपांत निर्माण के दौरान रोल टेबल से बाहर निकल कर जमीन पर आ गिरी। अचानक हुए इस हादसे में वहां काम कर रहे कर्मचारी बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि हादसा रोल टेबल की साइड गाइड से टकराने के चलते हुआ है। इस हादसे के कारण करीब 3 घंटे तक उत्पादन ठप रहा। 

रेलपांत दूर तक जमीन मेें फैल गया। रोल टेबल के पास भी आग की लपटें उठने लगीं। इसके बाद रेलपांत के ठंडा होने पर लांसिंग की गई और उसे काटकर रोल टेबल से अलग किया गया।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में शार्टसर्किट

जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सल रेल मिल में बुधवार शाम करीब 6.45 बजे हादसा हुआ है। मिल में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर की रेलपांत का निर्माण हो रहा था। इसी दौरान वह रोल टेबल से बाहर निकल गई। इस दौरान रेलपांत इतनी ज्यादा गर्म थी कि पूरी तरह से लाल नजर आ रही थी और रबर की तरह घूम गई। रोल टेबल से बाहर निकलने के कारण रोलर मशीनों के साथ ही आसपास के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में स्पार्किंग होने लगी। 

रेलपांत ठंडा होने में 3 घंटे लगे
इस दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने दूर भागकर अपनी जान बचाई। रेलपांत दूर तक जमीन मेें फैल गया। रोल टेबल के पास भी आग की लपटें उठने लगीं। इसके बाद रेलपांत के ठंडा होने पर लांसिंग की गई और उसे काटकर रोल टेबल से अलग किया गया। इस प्रक्रिया में करीब 3 घंटे लगे। इस दौरान शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक के यूआरएम में उत्पादन ठप रहा। हालांकि प्रबंधन की ओर से अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery