Friday, 12th September 2025

कोरोना / देवास के लिए राहतभरी खबर, 94 रिपोर्ट में एक भी पॉजिटिव नहीं, 90 निगेटिव मिले, चार के सैंपल रिजेक्ट

Tue, Jun 23, 2020 5:44 PM

 

  • जिले में अब तक 206 लोग संक्रमित, 138 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे
  • जिले में अभी भी 58 एक्टिव केस, कोरोना वायरस ने 10 मरीजों की जान ली

 

देवास. देवास जिले के लिए सोमवार के बाद मंगलवार को भी राहतभरी खबर रही। सुबह भोपाल से 94 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई। जिनमें से 90 मरीज निगेटिव पाए गए। वहीं, चार सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। सोमवार को भी किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी। जिले में अभी 355 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के.सक्सेना के अनुसार जिले में अब तक 206 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 138 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, 10 मरीजों की जान जा चुकी है। अभी भी 58 एक्टिव केस हैं, जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

21 जून को मिले थे 7 संक्रमित
इसके पहले रविवार को सात संक्रमित मिले थे। देवली गांव के एक ही परिवार के पांच सदस्याें की काेराेना रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई थी। इसी परिवार की बेटी कमलापुरखेड़ा निवासी आशा कार्यकर्ता की रिपाेर्ट भी 14 जून काे पाॅजिटिव आई थी। देवली की ही एक छात्रा और उसकी चचेरी बहन भी काेराेना की मरीज हैं। देवली में जिस परिवार में पांच पाॅजिटिव मिले, उस घर में 7 जून को शादी थी। शादी में शामिल होने कमलापुरखेड़ा की महिला देवली आई थी।

संक्रमित छात्रा ने 12वीं की परीक्षा दी थी
देवली की एक छात्रा पाॅजिटिव निकली। छात्रा ने टोंकखुर्द के स्कूल में 9 और 11 जून को 12वीं परीक्षा दी थी। छात्रा के परीक्षा कक्ष में 20 बच्चों सहित दो पर्यवेक्षक थे। छात्रा के पाॅजिटिव आने के बाद इनके भी स्वास्थ्य की जांच की। इनमें कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए। यदि लक्षण दिखाई देंगे ताे सैंपल लिए जाएंगे। इसके बाद छात्रा के काका की लड़की पाॅजिटिव निकली, जिसका ससुराल बालाेदा है। वह भी कुछ दिन पहले ही देवली अपने मायके आई थी। बताया जा रहा है कि कमलापुरखेड़ा वाली आशा कार्यकर्ता और बालाेदा की विवाहिता दाेनाें सहेली हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery