रायपुर. कोरोना प्रभावित राजनांदगांव जिले में डोंगरगांव के कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। सोमवार को एम्स से यह रिपोर्ट आते ही राजनीतिक हल्के में खलबली मच गई है, क्योंकि वे सोमवार को ही विधानसभा की प्रश्न संदर्भ समिति की बैठक में शामिल हुए थे। उस बैठक में शामिल प्रदेश के 5 और विधायकों कुलदीप जुनेजा, शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर, गुलाब कमरो, पारसनाथ राजवाड़े और जीएस बंजारे के साथ-साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव (पीएस) चंद्रशेखर गंगराड़े भी होम क्वारेंटाइन में चले गए हैं। सभी के स्वाब का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। डोंगरगांव विधायक पिछले 15 दिन में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए, इसलिए पता लगाया जा रहा है कि कहां-कहां के कितने लोग उनके संपर्क में आए हैं। अधिकारियों के अनुसार ज्यादातर वे हैं, जो कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। कुछ मजदूर हैं, जो विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर में है। जिस तेजी से राजधानी व प्रदेश में मरीज बढ़ रहे हैं, उसके बाद कंटेनमेंट जोन के हर घरों का सर्वे किया जा रहा है। इधर, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 47 मरीज मिले हैं, जिनमें 11 राजधानी रायपुर के हैं। राजनांदगांव में 92 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में जा चुकीं 13 जानें जा चुकी हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2304 हो गई है। इसमें एक्टिव केस 803 हैं, क्योंकि सोमवार को 66 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्रदेश में अब तक 1487 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। जो नए मरीज मिले हैं, उनमें राजनांदगांव से 15, कोरबा से 6, सूरजपुर से 4, जशपुर, मुंगेली, बेमेतरा से 2-2, बलरामपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर व कवर्धा से एक-एक हैं।
3000 मरीजाें के लिए हैं आइसाेलेटेड बेड
काेराेना मरीजाें की लगातार संख्या बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने 3000 बेड तैयार कर लिए हैं, जहां मरीजों का तत्काल इलाज शुरू किया जा सकता है। इनमें रायपुर के अलावा राजनांदगांव, अंबिकापुर, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बिलासपुर कोविड अस्पतालों में मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। ईएसआईसी अस्पताल कोरबा, निजी मेडिकल कॉलेज भिलाई, बलौदाबाजार, कोरिया, सूरजपुर, निजी अस्पताल धमतरी व सीएचसी बलरामपुर में भी मरीजों का इलाज होगा। इन अस्पतालों में 2380 बेड की क्षमता है। अब रेलवे अस्पताल बिलासपुर, एनटीपीसी अस्पताल सीपत, लाइवलीहुड काॅलेज जशपुर, सृष्टि अस्पताल कोरबा, भोरमदेव कन्या परिसर कवर्धा और गर्ल्स हास्टल मुंगेली को विकसित कर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इन अस्पतालों की क्षमता 630 है। साथ ही गरियाबंद, महासमुंद और बालोद को मरीज बढ़ने पर तत्काल शुरू किया जा सकता है। मरीजों के इलाज के लिए 361 मेडिकल अफसरों की नियुक्ति की गई है।
रायपुर समेत 8 जिले, 95 ब्लॉक रेड जोन में, हफ्तेभर में 15 नए
रायपुर | प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हफ्तेभर में 15 नए ब्लॉक रेड जोन में आ गए हैं। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, कवर्धा, कोरबा और मुंगेली जिले के सभी ब्लॉक व शहरी हिस्से रेड जोन में हैं। सोमवार को जारी नई सूची में 95 ब्लॉक रेड जोन में हैं, जबकि 33 ब्लॉक ऑरेंज जोन में रखे गए हैं। इस बार सुकमा जिले का सुकमा ब्लॉक ऑरेंज जोन में है, जबकि बीजापुर ग्रीन जोन में है। स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने पिछले हफ्ते जो सूची जारी की थी, उसमें 20 जिलों के 80 ब्लॉक रेड जोन में और 43 ब्लॉक ऑरेंज जोन में थे। नई सूची में 21 जिलों के 95 ब्लॉक रेड जोन में आ गए हैं। इसके अलावा 18 जिलों के 33 ब्लॉक ऑरेंज जोन में हैं। लगातार केस बढ़ने के कारण अब स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। राजनांदगांव के शहरी हिस्से को लॉकडाउन कर दिया गया है।
28 जून तक बंद रहेंगे रेस्टोरेंट, बार और क्लब
प्रदेश के रेस्टोरेंट, होटल बार और सभी एफएल 4 क्लब में 28 जून तक बंद रखे जाएंगे। पहले 21 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया था। वाणिज्यिक कर विभाग ने इसमें एक हफ्ते की वृद्धि कर दी है। इस संबंध में सभी कलेक्टरों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
Comment Now