प्रदेश में 10वीं और 12वीं के नतीजे मंगलवार सुबह 11 बजे आएंगे। हाइस्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा के नतीजे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह जारी करेंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा परिणाम वीडियो कांफ्रेंस के जरिए स्टेट डाटा सेंटर चिप्स सिविल लाइन रायपुर से घोषित किया जाएगा।
वीडियो कांफ्रेंस से ही परिणाम की घोषणा होगी। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर देखा जा सकेगा। सीजी बोर्ड की 2 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं 20 मार्च तक ही हो पाईं थी, जिसके बाद कोरोना के चलते 21 मार्च से 31 मार्च तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, मई के पहले सप्ताह में दोबारा परीक्षा की तारीखों की घोषणा हुई थी, लेकिन हालात को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी।
इसके बाद राज्य शासन की ओर से 13 मई को परीक्षाएं ना कराने का फैसला लिया गया था। स्टूडेंट्स को उनके पूर्व के परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। करीब साढ़े तीन हजार छात्रों को बोनस नंबर मिलेगा। यह नंबर उन्हें खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस समेत अन्य कैटेगरी में मिलेंगे। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 3,87,542 छात्र हैं। 12वीं में छात्र संख्या 2,72,809 है।
Comment Now