रायपुर. लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के सैनिकों से हिंसक झड़प में शहीद हुए जवान गणेशराम कुंजाम का पार्थिव शरीर गुरुवार दोपहर रायपुर पहुंचेगा। विशेष विमान से दोपहर करीब 1.40 बजे उनकी देह एयरपोर्ट लाया जाएगा। यहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत अन्य मंत्री और डीजीपी डीएम अवस्थी श्रद्धांजलि देंगे। एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी पार्थिव देह कांकेर में उनके गृहग्राम कुरुटोला भेजी जाएगी।
जवान गणेशराम की एक महीने पहले ही चीन के बॉर्डर पर पोस्टिंग हुई थी। हिंसक झड़प में गणेश बुरी तरह से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। मंगलवार देर शाम कैंप से एक अधिकारी ने जवान के चाचा तिहारू राम कुंजाम को फोन कर इसकी जानकारी दी। बेहद गरीब परिवार से आने वाले गणेश कुंजाम ने 12वीं के बाद साल 2011 में आर्मी ज्वाॅइन कर ली थी। वह परिवार में इकलौते बेटे थे।
Comment Now