Monday, 26th May 2025

छत्तीसगढ़: अनलॉक-1 का 18वां दिन / कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़ी, बिना लक्षण वाले मरीज ज्यादा; प्राइवेट लैब संदिग्ध होने पर भी सैंपल ले रही, नोटिस भेजा गया

Thu, Jun 18, 2020 8:31 PM

 

  • 48 घंटे में 140 नए संक्रमित मरीज, जबकि 250 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से मिली छुट्‌टी
  • 26 जिलों में कोरोना संक्रमित मिल चुके, इनमें से महज 5 प्रतिशत ही गंभीर, जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत
 

रायपुर. कोरोना संक्रमिताें की बढ़ती संख्या से जूझ रहे छत्तीसगढ़ के लिए यह राहत देने वाली खबर है। प्रदेश में जितनी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं, उससे ज्यादा उनकी रिकवरी दर है। अगर पिछले 48 घंटों की बात करें तो 140 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 250 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। खास बात यह है कि नए मरीजों में ज्यादातर बिना लक्षण वाले हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे में वे जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। 

जगदलपुर में जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा निकालने की परंपरा नहीं टूटेगी। जिला प्रशासन ने बुधवार को बस्तर गोंचा के तहत रथ यात्रा निकालने की अनुमति 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज को दी। पर्व के दौरान 10 साल से कम और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मंदिर में प्रवेश करने पर रोक रहेगी। ग्रामीणों ने रथ बनाने का काम शुरू कर दिया है। 

बिना लक्षण वाले मरीज 4 से 5 दिन में स्वस्थ

  • डॉक्टरों का कहना है कि बिना लक्षण वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं इसलिए वे 4 से 5 दिनों में ठीक हो रहे हैं। 
  • गंभीर मरीजों की संख्या महज 5 प्रतिशत के आसपास है। इन्हें वेंटीलेटर की जरूरत पड़ती है। ऐसे मरीजों को एम्स रिफर किया जा रहा है।
  • प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। केवल बीजापुर व सुकमा जिले में संक्रमण नहीं हुआ है।
  • रायपुर जिले में 1 जून से अभी तक 144 मरीज मिल चुके हैं। इनमें ऐसे ज्यादा हैं, जो पहले संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। 

संदिग्ध नहीं होने के बाद भी सैंपल लिए जा रहे
एक निजी लैब के स्वाब सैंपल लेने की शिकायतें मिलने के बाद सीएमएचओ कार्यालय ने नोटिस जारी कर लैब से पूछा है कि किस प्रोटोकाॅल के तहत ये कर रहे हैं? आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजना है। दरअसल, प्रदेश में केवल एक निजी लैब कोरोना जांच के लिए अधिकृत है। इसका शुल्क 4500 रुपए है, जिसे मरीज को देना है।

कोराेना अपडेट्स...
रायपुर :
राजधानी समेत अन्य पैसेंजर ट्रेनों में अब वेटिंग कम हो गई है। शुरूआती हफ्तों में मुंबई-हावड़ा व हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में रिग्रेट की स्थिति रही। रायपुर से हावड़ा और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर क्लास में वेटिंग 10 से 15 के बीच है। इसी तरह नई दिल्ली जाने और आने वाली राजधानी एक्सप्रेस में भी बर्थ खाली है। रेलवे अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस में इन दिनों वेटिंग के हालात नहीं हैं। 

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बुधवार को गोरखपुर (यूपी) से सैकड़ों की संख्या में मजदूर पहुंचे। बसों की संख्या कम थी, मॉनिटरिंग भी नहीं थी। इसके चलते मजदूर धूप में कई घंटे इंतजार करते रहे। अब आने वाले मजदूरों की न जांच की जा रही है, न सोशल डिस्टेंसिंग और न ही उन्हें गाइड किया जा रहा है। 

बिलासपुर : कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों को चलाने की बड़ी भूमिका राज्य सरकार ही निभाएगी। रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन-जिन राज्यों की सरकारें चाहेंगी, उनके यहां ही ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी। मुंबई-हावड़ा-मुंबई, हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा व नई दिल्ली- बिलासपुर-नई दिल्ली ट्रेन की शुरुआत तो रेलवे प्रशासन ने कर दी है। इन ट्रेनों के स्टॉपेज पर राज्य सरकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। 

भिलाई : कोरोना के नए पॉजिटिव केस पाए जाने के कारण रिसाली(इस्पात नगर) शारदा स्कूल के पास, वार्ड 59 रिसाली सेक्टर दक्षिण, सेक्टर-6 (एवेन्यू डी), जुनवानी(माॅडल टाउन) वार्ड 2 को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। इस क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। रिसाली निगम क्षेत्र में नेवई बस्ती तिरंगा चौक और जलाराम चौक, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा और रिसाली प्रगतिनगर क्षेत्र है। 

तस्वीर भिलाई के रिसाली निगम क्षेत्र की है। यहां सबसे ज्यादा 6 मरीज मिल चुके हैं। अकेले नेवई इलाके से ही 3 मरीज मिले। अधिकांश वार्डों में टैंकर से पानी सप्लाई हो रही है। कंटेनमेंट जोन में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पानी भर रहे। 

रायगढ़ : केलो बिहार काॅलोनी में रहने एक परिवार मध्यप्रदेश से लौटा था। स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा था। इसके बावजूद ये लोग घर के बाहर घूम रहे थे। पड़ोसी ने इसका वीडियो बनाकर विरोध किया तो उनसे मारपीट कर दी। शिकायत पर चक्रधर थाना पुलिस ने संदीप नामदेव, उसकी मां और एक पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery