Wednesday, 28th May 2025

छत्तीसगढ़: अनलॉक-1 का 15वां दिन / एम्स का गार्ड 6 गांवों में घूमा, शादी में नाचा, अब रिपोर्ट पॉजिटिव आई; अगर लक्षण नहीं तो टेस्ट नहीं, 10 दिन बाद मरीज को अस्पताल से छुट्‌टी

Mon, Jun 15, 2020 6:33 PM

 

  • सरकार ने कोरोना संक्रमितों के लिए जारी की गाइडलाइन, लो रिस्क वाले मेडिकलकर्मी 7 दिन में ड्यूटी पर लौटेंगे
  • अस्पताल बताएंगे कि मरीजों को घर में रहने का तरीका, तब समस्या होने पर हेल्पलाइन 104 नंबर पर संपर्क करें
 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना इलाज के लिए बनाई तकनीकी समिति ने मरीजों के इलाज के बाद छुट्टी और क्वारैंटाइन के नियमों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। उसके मुताबिक, अब बगैर लक्षण वाले मरीजों की अस्पताल से 10 दिन बाद बिना टेस्ट के ही छुट्टी हो सकेगी। ऐसे मरीजों का केवल एक ही बार टेस्ट होगा। उसके बाद लगातार 10 दिन तक कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए तो मरीज की आरटी पीसीआर जांच की जरूरत नहीं होगी। 

लक्षण नहीं हो और रिपोर्ट 10 दिन बाद पॉजिटिव आए, तो 5 दिन अस्पताल में रहना अनिवार्य

  • हल्के लक्षण वाले मरीजों के तापमान और पल्स की नियमित जांच की जाएगी। लक्षण नहीं दिखाई देने के 10 दिन बाद और 3 दिन तक बुखार नहीं आने पर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। आरटी पीसीआर की जांच जरूरी नहीं होगी। 
  • किसी वजह से ऐसे मरीज जिनका पहला टेस्ट पॉजिटिव आने में 10 दिन या उससे ज्यादा का वक्त लग जाता है। उनमें कोई लक्षण भी नहीं रहता, ऐसे हालात में मरीज को 5 दिन तक अनिवार्य रूप से अस्पताल में रखा जाएगा। 
  • वहीं छुट्‌टी के वक्त अस्पताल की जिम्मेदारी होगी कि वे मरीजों को बताएं कि घर में कैसे रहना है। अगर इस दौरान कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन 104 नंबर पर संपर्क करें।
  • दूसरी ओर लो रिस्क वाले मेडिकलकर्मी 7 दिन में ड्यूटी पर लौट सकेंगे। हालांकि, मेडिकल स्टाफ के संबंध में अब अस्पताल के अधीक्षक या नोडल अधिकारी ही गाइडलाइन तय करेंगे।

एम्स ने कहा- हाेम क्वारैंटाइन रहने को, लेकिन घूमता रहा गार्ड
एम्स का 22 साल का गार्ड शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिला है। गार्ड धमतरी के भखारा के भेलवाकूदा गांव का रहने वाला है। एम्स ने उसे छुट्टी देने से पहले घर जाकर होम क्वारैंटाइन रहने कहा था, लेकिन 1 जून को आने के बावजूद वह घूमता रहा। 6 गांवों में गया। शादी में नाचा, भोजन परोसा। बाल कटवाए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, 200 लोगों से ज्यादा संपर्क में रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग 37 लोगों के संपर्क में आने की बात कह रहा है। 

भिलाई के सेक्टर-6 में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रविवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे लेने पहुंची तो मां के सब्र का बांध टूट गया। वह गेट पर ही खड़े होकर फूट-फूट कर रोने लगी। 

बाजार शाम को 7 बजे तक ही खोलेंगे दुकानदार
राज्य सरकार ने दुकानें रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन अब दुकानदार इसके लिए तैयार नहीं हैं। पहले वो दुकानों का समय बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन दो दिन में ही बैकफुट पर आ गए हैं। अंधेरा होने के बाद ग्राहक पहुुंच ही नहीं रहे हैं। ऐसे में कई व्यापारियों संगठनों ने सोमवार से शाम 7 बजे तक दुकानें बंद करने का फैसला लिया है। यह निर्णय फिलहाल रायपुर और बिलासपुर के दुकान संचालकों ने लिया है। 

रायपुर में मालवीय रोड व पंडरी कपड़ा मार्केट 8 बजे तक

एमजी रोड, सदरबाजार, गोलबाजार, शास्त्री बाजार, नायापारा, स्टेशन रोड, तात्यापारा समेत कई बाजारों की दुकानें सोमवार से शाम 7 बजे बंद हो जाएंगी। केवल मालवीय रोड और पंडरी कपड़ा बाजार ही खुले रहेंगे, वह भी केवल रात 8 बजे तक ही। सराफा बाजार भी 7 बजे बंद करने का फैसला ले लिया गया है। बंजारी चौक की दुकानें शाम 7.30 बजे बंद की जाएंगी।

बिलासपुर में अलग-अलग समय तय

बाजारों और दुकानों के लिए अलग-अलग समय तय किया गया है। गोल बाजार, राजीव प्लाजा, श्री राम मार्केट, शनिचरी बाजार शाम 7 बजे तक, व्यापार विहार, भगत कंवर मार्केट, जय स्तंभ मार्केट, सराफा शाम 6 बजे तक खुलेंगे। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू सलूजा ने बताया कि निर्णय नहीं मानने पर पहली बार 5 हजार और दूसरी बार 10 हजार अर्थ दंड लगाया जाएगा। रविवार को दुकानें बंद रहेंगी। 

कोरोना संक्रमण के बीच मिली छूट के साथ अब अधूरे पड़े निर्माण कार्यों में तेजी आ गई है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड के लिए पिलर लगा दिए गए हैं। साथ ही ब्लॉक लगाकर अब जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की तैयारी है। 

अब तक 9 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 1097

एम्स में रविवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में 140 नए मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर के 6 मरीज शामिल हैं। भिलाई में पदस्थ प्रशिक्षु डॉक्टर, और बीएसएफ भी संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1697 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच 84 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब एक्टिव केस 1097 हैं।

कोरोना अपडेट्स...
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के 5000 से अधिक श्रमिकों को लेकर 4 स्पेशल ट्रेन सोमवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों में ज्यादातर श्रमिक बिलासपुर व जांजगीर-चांपा जिले के हैं। इसके अलावा भाटापारा, रायपुर और दुर्ग के श्रमिक भी इसमें शामिल हैं। पहली ट्रेन बाराबंकी से रायपुर जाने वाली सुबह 10 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। गोरखपुर से रायपुर दोपहर 1 बजे, अमृतसर से चांपा दोपहर 3.30 बजे और चौथी ट्रेन गुड़गांव से बिलासपुर आने वाली शाम 4.30 बजे पहुंचेगी। 

ये तस्वीर बिलासपुर रेलवे स्टेशन की है। ट्रेन के लिए स्टेशन पहुंच रहे सभी यात्रियों को सैनिटाइज किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के 5000 से अधिक श्रमिकों को लेकर 4 स्पेशल ट्रेन सोमवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी।

रायपुर : रायपुर रेल मंडल के रिजर्वेशन काउंटरों पर टिकट कैंसिलेशन का आंकड़ा बढ़ता रहा है। रोजाना 10 लाख रुपए से अधिक के टिकट कैंसिल किए जा रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कैंसिलेशन में छह महीने की छूट दे दी है। पहले तीन महीने के अंदर ही टिकट रद्द कराने का नियम था। लॉकडाउन में ट्रेनों के रद्द होने से हजारों यात्री फंस गए थे। रिजर्वेशन टिकट लेने के बाद सफर ना करने वाले यात्रियों की संख्या 3 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। 

बालोद : जिले के बीपीएल परिवारों को अब राशन दुकानों से अरहर दाल देने की तैयारी चल रही है। जिला खाद्य अधिकारी विजय किरण ने बताया कि जहां अरहर दाल का भंडारण नहीं होगा वहां चना वितरित किया जाएगा। वैसे अधिकतर राशन दुकानों में अरहर दाल का भंडारण हो, इस पर शासन की ओर से प्राथमिकता दी जा रही है। एक राशन कार्ड में 1 किलो अरहर की दाल वितरित की जाएगी। दाल की क्वालिटी बेहतर तय की गई है। 

ये तस्वीर भिलाई के सेक्टर-9 स्थित अस्पताल की है। यहां एक जूनियर डाॅक्टर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रेडियोलॉजी विभाग को सील कर दिया गया है। 

रायगढ़ : क्वारैंटाइन सेंटर चेक करने के लिए कंट्रोल रूम से निर्देश मिले थे। इसके बाद पुलिस तमनार क्षेत्र के क्वारैंटाइन सेंटरों की जांच कर रही थी। शाम 7 बजे के करीब जब वह टिहलीरामपुर स्थित जिंदल पावर प्लांट के सावित्री नगर कॉलोनी क्वारैंटाइन सेंटर बीएच-1 की जांच में पता चला कि एसईसीएल कर्मचारी राज कुमार पासी, नारायण सिंह, लक्ष्मी कुमार गायब थे। पुलिस ने इनकी तलाश कर गिरफ्तार किया और फिर से क्वारैंटाइन में रखा है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery