Thursday, 22nd May 2025

उदयपुर / आईसीयू में रोते हुए मेल नर्स बोला- दूसरों की जान बचाने सैंपलिंग कर रहा था; कोरोना ने मुझे ही आईसीयू पहुंचा दिया... हल्के में न लें

Sun, Jun 14, 2020 4:19 PM

 

  • गींगला-बेड़वास में दो प्रवासी पॉजिटिव, मेल नर्स और फार्मासिस्ट आईसीयू में
 

उदयपुर. मुंबई से लौटे गींगला और बेड़वास के दो प्रवासी श्रमिकों में शनिवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। अब संक्रमितों की संख्या 600 हो गई है। एमबी की कोरोना सुपर स्पेशियलिटी के आईसीयू में भर्ती चित्तौड़गढ़ निवासी 40 वर्षीय कोरोना वॉरियर्स मेल नर्स की हालत नाजुक है। आईसीयू में ही भर्ती जीबीएच अमेरिकन के फार्मासिस्ट की भी हालत बिगड़ी है।

आईसीयू में राउंड लेने पहुंचे आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल को देख चित्तौड़गढ़ निवासी 40 वर्षीय मेल नर्स फफक पड़ा। रोते हुए बोला- साहब! दूसरों की जान बचाने के लिए स्क्रीनिंग और सैंपलिंग में जुटा हुआ था, लेकिन कोरोना ने मुझे भी चपेट में ले लिया।

डॉ. पोसवाल ने उसे जल्द स्वस्थ होने का भरोसा दिलाया। मेल नर्स का कहना है कि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को हल्के में ले रहे हैं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं।

600 में से 562 रिकवर, 542 डिस्चार्ज, रिकवरी रेट 93.66% पर पहुंची

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि अब तक 600 में से 562 मरीज कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं। निगेटिव हुए 562 में से 542 को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। उदयपुर की रिकवरी रेट 93.66% पर पहुंच गई है।

अब कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केस 34 बचे हैं। शनिवार को एमबी की कोरोना सुपर स्पेशियलिटी विंग, जीबीएच जनरल हॉस्पिटल बेड़वास, ईएसआईसी अस्पताल चित्रकूट नगर और पेसिफिक हॉस्पिटल, उमरड़ा में भर्ती 16 कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery