Thursday, 29th May 2025

छत्तीसगढ़ में तबादला / सीएम के सचिव होंगे सिद्धार्थ कोमल परदेसी, प्रदेश में 13 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल

Fri, Jun 12, 2020 7:28 PM

 

  • 2003 बैच के आईएएस अफसर सिद्धार्थ परदेसी के पास पीडब्ल्यूडी, खेल एवं युवा कल्याण का भी रहेगा प्रभार
  • हावर्ड यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट कोर्स कर लौंटी 1997 बैच की आईएएस एम गीता को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया
 

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को 13 आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। 2003 बैच के आईएएस अफसर सिद्धार्थ कोमल परदेसी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास लोक निर्माण विभाग, विमानन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार पहले की ही तरह रहेगा। 

वहीं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एक साल का मैनेजमेंट कोर्स कर लौटीं 1997 बैच की आईएएस अफसर एम गीता को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी के साथ-साथ ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके पास होगा। जबकि पद ग्रहण करने के बाद से ही मनिंदर कौर द्विवेदी को इस प्रभार से मुक्त हो जाएंगी। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। 

अधिकारियों को दिए गए नए विभाग:

आईएएस अफसर विभाग
डाॅ.एम गीता कृषि उत्पादन आयुक्त, सचिव, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, ग्रामोद्योग
सिद्धार्थ कोमल परदेसी सचिव,मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी, विमानन, खेल एवं युवा कल्याण का अतिरिक्त प्रभार
नीलम नामदेव एक्का विशेष सचिव, आवास एवं पर्यावरण
एलेक्स पाॅल मेनन वर्तमान दायित्वों के साथ श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार
भुवनेश यादव विशेष सचिव, ग्रामोद्योग, संचालक भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार
शम्मी आबिदी वर्तमान दायित्वों के साथ प्रबंध संचालक अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम, संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान
राजेश राणा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन संघ, प्रबंध संचालक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
नरेंद्र दुग्गा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ
के डी कुंजाम नियंत्रक खाद्य एवं औषधि
नीलेश क्षीरसागर संचालक, कृषि के साथ-साथ मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन
भोस्कर विलास संदीपन प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम
जितेंद्र कुमार शुक्ला संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार, शेष प्रभार यथावत
डी राहुल वेंकट संचालक, राज्य साक्षरता मिशन तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery