Wednesday, 28th May 2025

छत्तीसगढ़ : अनलॉक-1 का 10वां दिन / प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 29 नए केस, मुख्यमंत्री बोले- छत्तीसगढ़ कोरोना से लड़ाई में जरूर जीतेगा; स्कूल खोलने पर आज फैसला संभव

Wed, Jun 10, 2020 9:33 PM

 

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जिलाें के कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर रहे हैं, इंग्लिश मीडियम स्कूलों की स्थापना पर भी चर्चा होगी
  • ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ योजना में शामिल स्कूलों में वर्चुअल क्लास, शिक्षक अपने और छात्र-छात्राएं अपने घर से क्लास रूम की तरह होंगे शामिल
 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मंगलवार देर रात 29 नए मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा केस जांजगीर में 26 मिले हैं। वहीं सरगुजा से 2 और जशपुर से 1 नया संक्रमित मरीज मिला है। जबकि जशपुर के 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 884 हो गई है। जबकि कुल केस 1240 हो गए हैं। अब 351 मरी डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 

मुख्यमंत्री ने कहा- कोरोना से लड़ाई जरूर जीतेंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ कोरोना से लड़ाई में जरूर जीतेगा। उन्होंने कहा हमें थकना नहीं है, निराश नहीं होना है, बल्कि तत्परता से इस लड़ाई को लड़ना है। अलग-अलग जिलाें के कलेक्टर के साथ बुधवार को कॉफ्रेंस कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान सभी जिलों का कार्य प्रशंसनीय रहा है। अभी आंकड़े थोड़े बढ़े हैं, लेकिन मुझे विश्वास है, जैसे आपने अभी तक नियंत्रण किया है, आगे भी करेंगें। 

स्कूलों पर भी हो सकता है फैसला

छत्तीसगढ़ में स्कूलों को खाेलने को लेकर राज्य सरकार फैसला ले सकती है। कलेक्टरों की रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला से अलग से भी बात कर ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा, इंग्लिश मीडियम स्कूलों की स्थापना और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो रही है। वहीं, प्रदेश में वर्चुअल क्लासरूम शुरू करने की तैयारी है। 

लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए रायपुर के इंडोर स्टेडियम में कोविड-19 अस्पताल की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव ने राज्यपाल को भी जानकारी दी थी।

सभी स्कूल अपने शिक्षकों और छात्रों को जोड़ रहे ग्रुप से
स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ योजना में सभी स्कूलों में वर्चुअल क्लासरूम एक सप्ताह में शुरू करने की बात कही है। इस संबंध में सभी जिलों के डीईओ को निर्देश दिए गए हैं। स्कूल खुलने में देरी होने की स्थिति में वेबसाइट से वर्चुअल क्लास संचालित किए जाएंगे। इसमें शिक्षक और विद्यार्थी अपने-अपने घर से क्लास में शामिल होंगे। ये उसी तरह होगा जैसे स्कूल की क्लास में होता है। इसके लिए सभी स्कूल अपने सभी शिक्षकों और छात्रों को वर्चुअल ग्रुप में जोड़ा जा रहा है। विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि जिला, विकासखंड और संकुल स्तरीय नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से सभी स्कूलों में वर्चुअल क्लास शुरू किए जाने की जिम्मेदारी देते हुए नियमित रूप से इन कक्षाओं का संचालन शीघ्र शुरू करवाएं।

क्वारैंटाइन सेंटर से 27 मजदूर तालाब पर नहाने गए, इनमें 17 पॉजिटिव

जांजगीर-चांपा के नवागढ़ में ग्राम खोखसा के क्वारैंटाइन सेंटर में मना करने के बावजूद तालाब में नहाने जाने और अभद्रता करने वाले 34 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये 25 मई को दिल्ली, जयपुर, आगरा और नोएडा से लौटे 70 प्रवासी श्रमिकों में शामिल हैं। 27 मई को मना करने के बाद भी 27 श्रमिक नहाने के लिए बेलडबरी तालाब चले गए। लौटने पर तहसीलदार व पुलिस को देख पंचायत सचिव, सरपंच और पंचों को गाली दी। 

खोखसा क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे 18 लोगों को कोरोना पीड़ित पाया गया है।  वहां रह रहे 12 लोगों के 1 जून को सैंपल रिपोर्ट आने पर एक मजदूर संक्रमित मिला था। इसके बद 60 और श्रमिकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 2 जून को 2, 4 जून को 7 और 5 जून को 8 श्रमिकों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन सभी को बिलासपुर और दुर्ग के विशेष कोविड-19 अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। 

छत्तीसगढ़ में कोरोना अपडेट
जशपुरनगर : शहरी श्रमिकों को क्वारैंटाइन करने के लिए सेंटर नहीं मिल रहा है। ग्रामीण इलाकों में पंचायतें शहरी श्रमिकों के लिए सेंटर बनाने का विरोध कर रही हैं। शहरी इलाके के श्रमिकों के लिए जिन तीन भवनों में क्वारैंटाइन सेेंटर बनाया गया था, उनको दूसरे काम के लिए खाली करा लिया गया है। ऐसे में महाराष्ट्र से शहरी क्षेत्र के 80 श्रमिकों की वापसी बुधवार को हो रही है। क्वारैंटाइन सेंटर नहीं होने की वजह से इन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। 

भिलाई के वैशाली नगर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उसके बेटे सहित परिवार के तीन सदस्य भी मौजूद रहे। उन्होंने अंतिम क्रिया के दौरान धार्मिक सामग्री ही उपलब्ध कराईञ जबकि दूर से ही पिता का दाह संस्कार देखते रहे। 

सूरजपुर : जिले के लाइवलीहुड कॉलेज को जिला प्रशासन ने क्वारैंटाइन सेंटर बनाया है। इस सेंटर में 92 लोगों को रखा गया है। मंगलवार दोपहर का खाना देने के लिए दरवाजा खोला गया तो सेंटर से 16 लोग अपना सामान लेकर भाग निकले। मजदूरों के भागने की जानकारी पर जिला प्रशासन और पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। भाग रहे लोगों को समझाकर क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया। इस मामले में दो पटवारी सस्पेंड कर दिए गए हैं। 

कांकेर में महाराष्ट्र की सीमा से सटे ओरछागांव को प्रशासन ने सील कर दिया है। इस गांव के एक व्यक्ति को क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। उसकी क्वारैंटाइन अवधि पूरी हो गई, लेकिन रिपोर्ट उसके बाद आई। तब तक श्रमिक अपने गांव चला गया था। 

जगदलपुर : शहर के कुम्हरावंड स्थित क्वारैंटाइन सेंटर में रहने वाला एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह मजदूर दो दिन पहले तमिलनाडु से लौटा था। पुलिस ने उसे कुम्हरावंड स्थित क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया था। यहां से उसकी कोरोना पीसीआर जांच करवाई गई थी। मजदूर के पॉजिटिव होने पर उसे मेकॉज में भर्ती करवाया गया है। क्वारैंटाइन सेंटर को सील करते हुए इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery