Thursday, 31st July 2025

मप्र: अनलॉक-1 का नौवां दिन / प्रदेश में 9638 संक्रमित; 85 हजार बेड तैयार रखने के निर्देश, भोपाल कलेक्टर से एम्स के डॉक्टर्स ने कहा- शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ा

Tue, Jun 9, 2020 7:10 PM

 

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अस्पतालों समेत अन्य स्थानों पर कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए 85 हजार बेड रखने के निर्देश दिए
  • मंगलवार से प्रदेश में 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गईं, 16 जून तक चलेंगी, परीक्षाओं में संक्रमण से बचाव के इंतजाम किए गए
 

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9638 पर पहुंच गया है। अब तक 6536 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 2636 एक्टिव मरीज हैं। इंदौर, भोपाल समेत अन्य छोटे शहरों में जिस तरह से नए मरीज मिल रहे हैं उससे चिंता बढ़ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अस्पतालों समेत अन्य स्थानों पर कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए बेड की संख्या 85 हजार करने के निर्देश दिए हैं। इधर, भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े को एम्स के डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि राजधानी में संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। प्रशासन को अस्पतालों में पहले से ही इंतजाम कर लेना चाहिए।

मंगलवार से प्रदेश में 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गईं। यह परीक्षाएं 16 जून तक चलेंगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले आने को कहा गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर हाथ सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एंट्री दी गई। शरीर का टेम्परेचर नॉर्मल होने के बाद ही प्रवेश दिया। कोरोना लक्षण वाले छात्रों को सामान्य बच्चों से दूर दूसरे कमरों में बैठने की व्यवस्था की गई।

भोपाल के एक परीक्षा केंद्र पर छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग करतीं शिक्षिका। यहां परीक्षा कक्ष में भी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया। 

विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा

वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव छात्रों से लेकर क्वारैंटाइन में रहने वाले और दिव्यांग छात्र अगर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो उनके लिए मंडल द्वारा विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। अगर वह विशेष परीक्षा में शामिल होने के बाद किसी विषय में फेल हो जाते हैं, तो मंडल की हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा 2020 में सम्मिलित हो सकेंगे। कोरोना पॉजिटिव और क्वारैंटाइन छात्र को विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्वयं और परिवार के सदस्य का डिस्चार्ज सर्टिफिकेट अथवा क्वारैंटाइन सर्टिफिकेट देना होगा। 

राज्य में 24 घंटे में 237 नए केस
सोमवार रात तक प्रदेश में कोरोना के 237 नए केस मिले। कुल संक्रमितों की संख्या 9638 तक पहुंच गई। 2 लोगों की मौत भी हुई। मरने वालों का आंकड़ा 414 तक पहुंच गया।जबकि 205 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। नए मामलों में राजधानी भोपाल में सबसे अधिक 50 केस मिले। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1822 हो गई। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 64 है। इंदौर में 36 नए केस आए। इसके साथ यहां कुल 3785 संक्रमित हो गए, जबकि एक की मौत होने से अब तक 157 मरीजों की जान गई। 

  • उज्जैन में 12 नए केस मिले। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 737 हो गई। अब तक 64 मरीजों की मौत हुई है। 
  • बुरहानपुर में 28 नए केस मिले। इसके साथ कुल 359 मरीज संक्रमित पाए गए। 
  • नीमच में 24 नए मरीज मिले। इसके साथ यहां 340 कोरोना संक्रमित हो गए। जबकि 5 मरीजों की जान गई है।
  • भिंड में 14, ग्वालियर में 13, मुरैना में 9, रतलाम और राजगढ़ में 8-8, खंडवा में 7, छतरपुर में 5, खरगोन में 4, अशोकनगर, देवास और श्योपुर में 3-3, छिंदवाड़ा और सागर में 2-2, रायसेन, बड़वानी, अनूपपुर, पन्ना और शिवपुरी में एक-एक केस मिला। 

दतिया: बैंक के 10 कर्मचारी समेत 23 नए पॉजिटिव
जिले में बैंक ऑफ इंडिया के 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से 8 कर्मचारी शहर की घनी आबादी के बीच रहते हैं जबकि एक कर्मचारी ग्वालियर स्थित चंद्रबदनी नाका में भैरव मंदिर के पास और एक चिरूला गांव का रहने वाला है।

गुना में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद कई स्थानों पर कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। लेकिन, लोग यहां बेरोकटोक आ-जा रहे हैं।

खंडवा: प्रदेश में पहली बार कोरोना के कारण बंद करना पड़ी कोर्ट
न्यायिक अधिकारी और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित होने के बाद सोमवार को जिला न्यायालय के एक और अधिकारी संक्रमित मिले। इसके बाद 20 न्यायाधीश समेत 86 न्यायिक कर्मचारियों को 14 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन किया गया। अगले आदेश तक न्यायालय में किसी भी मामले की सुनवाई नहीं होगी। जरूरी मामलों की सुनवाई अब 70 किलोमीटर दूर बुरहानपुर में होगी। कोरोना काल में प्रदेश में ऐसा पहला मामला है जब न्यायालय को बंद करना पड़ा। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने इसकी पुष्टि की है। न्यायिक अधिकारी 5 जून को, जबकि उनकी पत्नी 7 जून को पॉजिटिव मिलीं थीं। 

लॉकडाउन में ढील मिलते ही प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई। सोमवार को जब पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव अशोकनगर पहुंचे तो उनसे मिलने कांग्रेस कार्यकर्ता कुछ इस तरह घेरे नजर गए। 


भोपाल: मंत्रालय में आउटसोर्स कर्मचारी की मौत
राजधानी में सोमवार को कोरोना से मंत्रालय में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के एक आउटसोर्स कर्मचारी की मौत हो गई। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने विभाग को सील कर दिया। जिस कर्मचारी की मौत हुई है, वह एक उपसचिव के स्टाफ में प्यून था। उसे 4 दिन से सांस लेने में तकलीफ थी। रविवार दाेपहर जेपी अस्पताल पहुंचा। तब इनका ऑक्सीजन सेचुरेशन महज 30 प्रतिशत था। वहां से हमीदिया भेजा गया था। जब हमीदिया पहुंचे, तब तक माैत हाे चुकी थी। काेराेना संदिग्ध हाेने से सैंपल लिया गया। साेमवार काे जांच रिपाेर्ट पॉजिटिव आई।
 
इंदौर: मॉल, होटल पर फैसला आज 

शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्टारेंट के साथ धर्मस्थल खोलने पर मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला होगा। बैठक में दुकानों और निजी दफ्तरों के लिए छूट बढ़ाने पर भी बात होगी। धर्मस्थलों पर भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए इन्हें एक सप्ताह और बंद रखने की संभावना है। भोपाल में भी एक सप्ताह के लिए मंदिर नहीं खोलने का निर्णय हुआ है। इधर, मंगलवार से शराब दुकानें खोलने की तैयारी हो गई है। सहायक आयुक्त राजनारायण सोनी ने कहा कि पहले चरण में ग्रामीण एरिया और आउटर सिटी एरिया जोन 3 की दुकानें खुलेंगी। इसे विभागीय अधिकारी संभालेंगे।

कोरोना अपडेट्स...

भोपाल: शुरू हुईं खेल गतिविधियां : 9 जून से बैडमिंटन, टेनिस, ट्रायथलन और हॉकी खेलों की शुरुआत हो गई। दूसरे चरण में शुरू होने वाले बैडमिंटन, टेनिस, हॉकी और ट्रायथलॉन खेलों में 15 से 30 वर्ष तक आयु समूह के खिलाड़ी ही भागीदारी कर सकेंगे। टीटी नगर स्टेडियम में टेनिस, बैडमिंटन और ट्रायथलॉन खेलों में खिलाड़ी अभ्यास करेंगे, जबकि हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पर अभ्यास करेंगे।

भोपाल: मंदिर खोलकर भीड़ जमा की, 6 लोगों पर केस: पुलिस-प्रशासन की सख्त हिदायत के बाद भी मंदिर खोलकर भीड़ जमा करने वाले संचालक समेत 6 लोगों के खिलाफ टीटी नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। टीआई संजीव चौकसे के मुताबिक, ये कार्रवाई टीन शेड स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर के संचालक चंद्रशेखर तिवारी के खिलाफ की गई है। सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे उन्होंने मंदिर खोलकर पूजा-अर्चना की। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 6 लोग बैठे मिले।

मंदिर खुलते ही सोमवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह विदिशा स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा करने पहुंचीं।

9638 संक्रमित: इंदौर 3785, भोपाल 1822, उज्जैन 737, बुरहानपुर 359, नीमच 340, जबलपुर 272, खंडवा 271, सागर 229, ग्वालियर 211, खरगोन 198, देवास 132, घार 128, मुरैना 126, मंदसौर 95, भिंड 104, रायसेन 72, बड़वानी 59, रतलाम 61, श्योपुर 48, छतरपुर 41, शाजापुर 38, होशंगाबाद और विदिशा 37-37, रीवा 36, बैतूल 35, डिंडोरी 29, राजगढ़ 28, दमोह 26, अनूपपुर 24, सतना 22, पन्ना 21, नरसिंहपुर और सीधी 17-17, छिंदवाड़ा 18, शिवपुरी 17, अशोकनगर 16, आगरमालवा और टीकमगढ़ में 15-15, झाबुआ और शहडोल में 13-13, सिंगरौली 12, दतिया और सीहोर में 11-11, उमरिया 10, बालाघाट और गुना 7-7, मंडला 5, अलीराजपुर, हरदा और कटनी 3-3 और सिवनी में एक मरीज मिला।

414 की मौत: इंदौर 157, भोपाल 64, उज्जैन 64, बुरहानपुर 18, खंडवा 17, खरगोन 13, सागर 12, जबलपुर 10, देवास और मंदसौर में 9-9, नीमच 5, धार और रतलाम में 4-4, रायसेन, राजगढ़ और होशंगाबाद में 3-3, ग्वालियर, सतना, सीहोर और श्योपुर में 2-2, मुरैना, बड़वानी, आगरमालवा, झाबुआ, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, शाजापुर, टीकमगढ़, दतिया, उमरिया, मंडला में एक-एक मरीज की मौत हुई। ( स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 जून को रात 7.30 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery