Thursday, 29th May 2025

अनूपपुर में दर्दनाक हादसा / पिकअप से टकराकर बाइक में लगी आग, दो दोस्त जिंदा जले, बचाने की जगह वीडियो बनाते रहे लोग

Sat, Jun 6, 2020 6:26 PM

 

  • हादसे के बाद आग की लपटों में घिरा एक युवक जान बचाने यहां-वहां भागता रहा
  • दूसरे की बाइक में फंसने से तड़प-तड़पकर मौत
 

अनूपपुर. अनूपपुर के सिंदूरी गांव में बाइक सवार युवक एक पिकअप से भिड़ गए। उनकी भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दोनों युवक मौके पर ही जिंदा जल गए। आग लगने के बाद एक युवक जान बचाने के लिए भागता रहा, जबकि दूसरे की बाइक के साथ ही जलकर मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग उन्हें बचाने की जगह वीडियो बनाते रहे।

सिंदूरी गांव का रहने वाले आयुष्मान अपने दोस्त आशीष के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था। इसी दौरान छुलहा फाटक के पास वे बाइक समेत एक पिकअप से भिड़ गए। गाड़ियों की भिड़त से बाइक में आग लग गई। आग इतनी जल्दी लगी कि दोनों आग लपटों में घिर गए। आशीष बाइक छोड़कर जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगा, लेकिन कुछ दूर जाकर वह सड़क किनारे गिर गया। इधर बाइक में ही फंसने के कारण आयुष्मान उसी में जलता रहा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और वह वीडियो बनाने लगे। कुछ देर बाद लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन तब तक दोनों पूरी तरह जल चुके थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे का लोग मोबाइल फोन से वीडियो बनाने में लगे रहे। कुछ देर बाद जब लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग की डालियों से आग बुझाने की कोशिश की गई।

हादसे का लोग मोबाइल फोन से वीडियो बनाने में लगे रहे। कुछ देर बाद जब लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पेड़ की डालियों से आग बुझाने की कोशिश की गई।

घटना की पड़ताल कर रहे हैं
एडीजी शहडोल रेंज जी जनार्दन ने बताया कि बाइक के साथ जल रहे युवक का सड़क से गुजर रहे लोगों ने वीडियो बनाया, लेकिन कोई उनकी मदद नहीं कर सका। जब तक लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, तब तक वह जल चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery