रायपुर. छत्तीसगढ़ में गुरुवार शाम तक कोरोना संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए हैं। रायपुर में 8 नए केस मिले हैं। इनमें पत्रकार की बेटी और उरला की फैक्ट्री में काम करने वाला एक श्रमिक भी शामिल है। इसी फैक्ट्री के श्रमिक की कोरोना संक्रमण से पहले मौत हो चुकी है। वहीं बिलासपुर में सिम्स के दो जूनियर डॉक्टर सहित 17 नए केस सामने आए हैं।
इसके अतिरिक्त जशपुर में 19, जांजगीर में 9, रायगढ़ में 5, कवर्धा में 4, बलौदाबाजार व गरियाबंद में 3-3, सूरजपुर में 2, राजनांदगांव में 6 और महासमुंद में 19 नए मामले मिले हैं। एम्स रायपुर ने इसकी पुष्टि की है। वहीं 17 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस 500 के पार हो गए हैं। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 771 हो गई है।
प्रदेश में 773 संक्रमित मरीज हुए
इससे पहले बुधवार को 24 घंटे के दौरान 86 संक्रमित मिले थे। इनमें बलौदाबाजार के धाराशिव में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा बाले भी बलौदाबाजार में 26 नए केस आए। ये सभी लोग क्वारैंटाइन सेँटर में थे। इसके अतिरिक्त जांजगीर से 20, महासमुंद से 12, कोरिया से 8, जशपुर से 6, बालोद से 3, दुर्ग, राजनांदगांव व रायपुर में 2-2, रायगढ़, कवर्धा व मुंगेली से 1-1 मरीज मिले हैं। खास बात यह है कि 40 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
बिलासपुर में तिफरा बस स्टैंड पर लंबी लाइन लगी है। लोगों को घर जाने के लिए दो से तीन दिन का अब इंतजार और करना पड़ रहा है। साधन नहीं है। बस भी मिल रही है, तो उसमें भी सीमित यात्री जा पा रहे हैं।
जिन प्रवासियों के पास कार्ड नहीं, उन्हें भी राशन
आत्मनिर्भर भारत योेजना के तहत सभी प्रवासी व्यक्तियों और श्रमिकों काे राशन दुकानों से निःशुल्क चावल व चने का वितरण किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें 30 जून तक अनिवार्य रूप से वितरण करने के लिए कहा गया है। यह योजना मई और जून के लिए संचालित है। योजना में प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो चावल व प्रति राशनकार्ड प्रतिमाह एक किलो चना दिया जाएगा।
खाद्य विभाग की वेबसाइट पर कराना होगा पंजीयन
खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए प्रवासी श्रमिकों और व्यक्तियों का खाद्य विभाग की वेबसाइट https:khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx में ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। जिला प्रशासन के माध्यम से करवा सकते हैं। इस योजना के तहत पहचान के लिए आधार नंबर नहीं होने पर मतदाता परिचय पत्र, पैन कार्ड, किसान फोटो पासबुक या राज्य शासन, जिला प्रशासन की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र मान्य होंगे।
योजना के तहत अन्य राज्यों से वापस आए प्रवासी व्यक्तियों व श्रमिकों, जिनके पास राशनकार्ड नही है, उन्हें निशुल्क राशन दिया जाएगा। 3 जून तक 16482 परिवारों के 39244 सदस्यों का पंजीयन किया जा चुका है। आदेश में सभी जिला कलेक्टरों को खाद्यान्न का वितरण निर्धारित समय सीमा 30 जून तक कराने और वितरण कार्य का निरंतर माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को भेजने के लिए 6 जून को स्पेशल ट्रेन
राज्य में फंसे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों के लिए राज्य सरकार ने पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रायपुर से बस्ती के लिए चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन शुक्रवार को रायपुर से रवाना होकर बस्ती जाएगी। गाड़ी संख्या 08741 रायपुर- बस्ती श्रमिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 5 जून को रायपुर से शाम 7 बजे रवाना होकर अगले दिन 6 जून को दोपहर 3.50 बजे बस्ती पहुंचेगी। गाड़ी में 18 स्लीपर कोच, 4 सामान्य कोच व 2 अन्य कोच सहित 24 कोच रहेंगे।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर राजधानी स्पेशल से आए मजदूरों को ट्रेन से उतरने के दो घंटे बाद भी कोई साधन नहीं मिला। ये सोनीपत हरियाणा से आए। इनका कहना था घर वालों से मदद मांगकर खुद ही ट्रेन टिकट करवाया। इन्हें पामगढ़ के के गांव को जाना है। साधन नहीं मिलने पर पैदल ही मस्तूरी हाईवे की ओर चल पड़े।
एक माह पहले तक मरीजों के स्वस्थ होने की दर 90 फीसदी थी
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उतनी ही धीमी मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार हो गई हे। एक माह पहले तक प्रदेश में 90 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो रहे थे, जबकि अब सिर्फ 27 प्रतिशत ही हो रहे हैं। प्रदेश में यह राष्ट्रीय दर से 21 फीसदी कम है। यानी एक माह में हम स्वस्थ होेने के मामले में 63 फीसदी नीचे आ गए हैं। संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर देश में 48 प्रतिशत है।
राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में 24 घंटे के दौरान 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार तक यह महज 23.29 प्रतिशत ही थी। बुधवार को 40 मरीजों को स्वस्थ हाेने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। जिसके चलते इसमें इजाफा हुआ है। प्रदेश में अभी तक 76446 सैंपलों में 73706 रिपोर्ट निगेटिव है। 628 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 170 लोग स्वस्थ हो गए हैं, बाकी का उपचार चल रहा है।
अभी तक 3 मौतें, पर स्वास्थ्य विभाग 2 ही मान रहा
एमएचओ ने एक दिन पहले लेटर लिखा, सिम्स बोला- नहीं मिला
बिलासपुर में 28 मई को 9 साल की बच्ची को भर्ती कराया गया था। इसके एक दिन पहले सीएमएचओ डाॅ. प्रमोद महाजन ने सिम्स अधीक्षक, डीन को पत्र जारी लिखा था। इसमें कहा गया, आने वाले मरीज के बीटीएम सैंपल की रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लगते हैं। ऐसे में मरीज को आइसोलेशन नहीं करने पर संक्रमण फैलने की संभावना है। सिम्स की पीआरओ डॉ. आरती पांडेय का कहना कि ऐसा कोई लेटर नहीं मिला और न ही कोई जानकारी है।
Comment Now