Thursday, 29th May 2025

छत्तीसगढ़ : अनलॉक-1 का पांचवां दिन / 16 घंटे में 63 नए संक्रमित मिले, रायपुर में भी 3, एक्टिव केस हुए 628; सबसे ज्यादा 64% युवा संक्रमित, रायपुर में 1220 बेड तैयार

Fri, Jun 5, 2020 11:15 PM

 

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी, कोरबा में 40 सहित प्रदेश में कुल मरीज 836 हुए
  • एम्स और मेकाहारा में 500-500 मरीज भर्ती हो सकते हैं, माना में 20, अंबेडकर अस्पताल में 380 बेड बढ़ाए
 

रायपुर. शुक्रवार दोपहर तक रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण 63 नए मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले कोरबा में ही 40 नए केस मिले हैं। ये सभी क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए श्रमिक हैं। इनमें सबसे ज्यादा 36 मामले कुदुरमाल के क्वारैंटाइन सेंटर के हैं। पिछले सप्ताह भी यहां एक साथ 12 केस आए थे। वहीं रायगढ़ में 13, रायपुर व बलौदाबाजार में 3-3, राजनांदगांव में 2 और कोरिया व बलरामपुर में 1-1 संक्रमित मिला है। 

बिलासपुर के तारबाहर थाने में तैनात एसपीओ ने कोरोना से बचाव के तरीके बताए। पुराना बस स्टैंड पर तख्ती पर लिखकर आने-जाने वाले को संदेश दिए और उन्हें सुरक्षा करने को कहा। बिना जरूरी कार्य के घर से नहीं निकलने का आग्रह किया।

प्रदेश में 836 संक्रमित मरीज हुए

इससे पहले गुरुवार को 95 नए मरीज मिले थे। अगर पिछले 36 घंटे की बात की जाए तो 200 नए मामले सामने आए हैं। अकेले रायपुर में ही 8 नए केस मिले। यहां अभी तक 28 केस आ चुके हैं। ग्रीन जोन में शामिल हो चुके रायपुर में अब 19 एक्टिव केस हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भी सावधान हो गया है। 

वहीं बुधवार को 24 घंटे के दौरान 86 संक्रमित मिले थे। इनमें बलौदाबाजार के धाराशिव में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भी शामिल हैं। ये सभी लोग क्वारैंटाइन सेँटर में थे। इसके अतिरिक्त जांजगीर से 20, महासमुंद से 12, कोरिया से 8, जशपुर से 6, बालोद से 3, दुर्ग, राजनांदगांव व रायपुर में 2-2, रायगढ़, कवर्धा व मुंगेली से 1-1 मरीज मिले हैं। 

  • 836 संक्रमित मिले : दुर्ग-16, राजनांदगांव -47, बालोद-37, बेमेतरा -20, कवर्धा -27, रायपुर-31, धमतरी -6, बलौदाबाजार- 69, महासमुंद -51, गरियाबंद-10, बिलासपुर-83, रायगढ़-39, कोरबा-94, जांजगीर-चांपा-47, मुंगेली-86, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-9, कोरिया-39, सूरजपुर-10, बलरामपुर-18, जशपुर-71, जगदलपुर-3, कांकेर-20
  • 618 एक्टिव केस : दुर्ग-5, राजनांदगांव-46, बालोद-24, बेमेतरा-12, कवर्धा-15, रायपुर-22, धमतरी-5, बलौदाबाजार-62, महासमुंद-51, गरियाबंद-6, बिलासपुर-69, रायगढ़-29, कोरबा-62, जांजगीर-चांपा-33, मुंगेली-47, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा-3, कोरिया-34, सूरजपुर-3, बलरामपुर-13, जशपुर-70, जगदलपुर-3, कांकेर-11
  • 206 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-13, बेमेतरा-8, कवर्धा-12, रायपुर-8, धमतरी-1, बलौदाबाजार-7, गरियाबंद-4, बिलासपुर-14, रायगढ़-10, कोरबा-32, जांजगीर-चांपा-14, मुंगेली-39, सरगुजा-6, कोरिया-5, सूरजपुर-7, बलरामपुर-5, जशपुर-1, कांकेर-9
  • 2 मौत : दुर्ग-1, रायपुर-1 

लाॅकडाउन की वजह से ढाई महीने बाद गुरुवार काे बिलासपुर में सिटी बस का संचालन शुरू हाे गया। पहले दिन बिलासपुर से बिल्हा तक 12 लाेगाें ने यात्रा की। इनसे महज 90 रुपए की आय हुई, जबकि संचालन पर 1200 रुपए खर्च हो गए। 

मेकाहारा में 40 आईसीयू बेड तैयार, 80 की एक्सट्रा व्यवस्था
रायपुर में 1220 मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड तैयार कर लिए गए हैं। एम्स और अंबेडकर अस्पताल में 500-500 मरीजों की भर्ती की जा सकती है। इसके अलावा माना स्थित कोविड अस्पताल की क्षमता 100 से बढ़ाकर 120 कर दी गई है। इसके अलावा अंबेडकर अस्पताल में 380 बिस्तर वार्डों में तैयार कर लिए गए हैं। 40 बिस्तरों का आईसीयू रेडी है। 80 बिस्तरों का एक्स्ट्रा आईसीयू भी आकार ले रहा है।

प्रदेश में बच्चों और बुजुर्गों से युवा ज्यादा संक्रमित
छत्तीसगढ़ में अभी तक 64 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस केवल 16 से 25 साल की उम्र के बीच के ही रहे हैं। 29 मई को 400 ज्यादा मरीज होने के बाद से इस ट्रेंड में नया बदलाव दिखाई दे रहा है। 29 मई की स्थिति में जब पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 417 रही, उस दिन 220 केस केवल 16 से 35 साल के आयु वर्ग के रहे। जबकि 36 से 45 साल उम्र के बीच की उम्र के 89 केस रहे हैं। 

ये तस्वीर मुंंगेली के फास्टरपुर थाने की है। इस थाने का एक पुलिस कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसके बाद पूरे थाने को सील कर क्वारैंटाइन सेंटर बना दिया गया है। थाने में कार्यरत सभी पुलिकर्मी अंदर ही क्वारैंटाइन रहेंगे।  

घर जाने की खुशी टिकटॉक पर दिखी, पर पूरी नहीं हुई
बालोद के स्कूल में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में 19 मई को दो नर्स मुंबई से पहुंचीं। इस दौरान एक नर्स ने टिकटॉक पर कई वीडियो अपलोड किए। वहां पहुंचने से लेकर सफाई तक की गतिविधियों की जानकारी दी। 3 दिन पहले ही वीडियो अपलोड कर उसने बताया कि जल्द ही हम घर चले जाएंगे, लेकिन इससे पहले ही रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। अब दोनों नर्सों को राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

कोरोना अपडेट्स...

बिलासपुर : खाद्य विभाग ने एपीएल और बीपीएल राशनकार्ड बनाना बंद कर दिया है। इसकी सूचना अपने विभाग के कार्यालय की दीवार पर चस्पा भी की है। पुराने राशनकार्डों में किसी भी तरह के सुधार पर भी रोक लगा दी है। नतीजा यह हो रहा है कि लोग राशनकार्ड बनवाने के लिए भटक रहे हैं। खाद्य नियंत्रक हिचकिएल मसीह ने बताया कि इन दिनों विभाग की वेबसाइट में प्रवासी मजदूरों की एंट्री चल रही है। 

बिलासपुर में कोरोना संकट के समय खाद्य विभाग ने एपीएल और बीपीएल राशनकार्ड बनाना बंद कर दिया है। इसकी सूचना अपने विभाग के कार्यालय की दीवार पर चस्पा भी की है।

जांजगीर : माना जा रहा था कि ऐसे लोग जिन्होंने 14 दिनों की क्वारैंटाइन पूरा कर लिया और कोरोना के लक्षण नहीं हैं, वे स्वस्थ हैं। जिले में बुधवार को 20 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से पामगढ़ ब्लॉक के 9 ऐसे लोग हैं, जो 14 दिनों की क्वारैंटाइन अवधि पूरी करने के बाद अपने घर चले गए थे।  क्वारैंटाइन सेंटर छोड़ने के चार दिन बाद जब इनकी रिपोर्ट आई तो पता सभी श्रमिक संक्रमित निकले। 

दुर्ग : पुलिस ने सुपेला, स्मृति नगर, जेवरा रिरसा, भिलाई नगर और छावनी  क्षेत्र में मारपीट कर पैसे और मोबाइल लूटने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने लॉकडाउन के दौरान पांच वारदात करना कबूल किया है। पूछताछ में पता चला कि कारखाना, होटल, कपड़े की दुकान में नौकरी करते थे। लॉकडाउन में सभी का रोजगार छूट गया। अब गिरोह बनाकर सभी लूट की वारदात करने लगे। 

कोरबा : जिले के क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए श्रमिकों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही वे अब घर जा सकेंगे। अगर उन्होंने 14 दिन की क्वारैंटाइन अवधि पूरी कर ली है, फिर भी उन्हें रिलीज नहीं किया जाएगा। जब जांच रिपोर्ट निगेटिव होगी, तब ही वे अपने घर जा सकेंगे। वहां 14 दिन होम क्वारैंटाइन रहने का शपथ पत्र देना हाेगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इसको लेकर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। 

भिलाई के अमलेश्वर स्थित ग्रीन अर्थ कॉलोनी में गुरुवार को कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद कलेक्टर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी कॉलोनी को सील करते हुए कंटेनमेंट जोन घाेषित कर दिया है। यह दुर्ग जिले का ग्रामीण इलाका है। ऐसे में चिंता बढ़ गई है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery