Thursday, 29th May 2025

बिलासपुर में हालात / सिम्स के कोरोना ओपीडी की प्रभारी को आइसोलेशन में भेजा गया, अब तक 50 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ को क्वारैंटाइन किया गया

Wed, Jun 3, 2020 11:26 PM

 

  • स्टाफ के कम होने से शेष नर्स पर बढ़ा काम का बोझ, कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं डॉक्टर और नर्स
  • संक्रमित स्टाफ के संपर्क में आए कर्मचारियों को रखा जा रहा निगरानी में
 

बिलासपुर. जिले में अब तक 61 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सरकारी अस्पताल सिम्स की एक डॉक्टर और नर्स को भी कोरोना हो चुका है। इनके संपर्क में आए स्टाफ को क्वारैंटाइन और आइसोलेशन में भेजा जा रहा है। बुधवार को कोविड ओपीडी की प्रभारी को भी आइसोलेट किया गया है। पिछले 1 सप्ताह में सिम्स से कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से 52 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारैंटाइन किया जा चुका है। ऐसे में अब सिम्स में कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है। 

बिलासपुर में कोरोना 
जिले में कोरोना के 55 सक्रिय मरीज हैं। 6 लोग ठीक हो चुके हैं। बिलासपुर के कोविड अस्पताल में 61 लोगों को इलाज चल रहा है, इनमें आसपास के जिलों के लोग भी हैं।  अन्य प्रदेशों से आए 26 हजार 698 से ज्यादा प्रवासी मजदूर जिले में बनाए गए 706 क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिले में 1226 क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 1180 और शहरी क्षेत्र के 46 सेंटर शामिल हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery