भिलाई. भिलाई में मंगलवार दोपहर कोरोना से 64 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रायपुर एम्स ला रहे थे, इसी दौरान रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। देर रात सैंपल रिपोर्ट आई तो पता चला कि महिला पॉजिटिव थी। खास बात यह है कि कोई महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। लॉकडाउन के दौरान महिला घर से भी बाहर नहीं निकली, ना ही कोई बाहरी उनके घर में आया।
चरोदा स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी बुजुर्ग महिला अपने पोते के साथ रहती थीं। उनका पोता भी पूरे लॉकडाउन वर्क फ्रॉम होम ही रहा है। तबीयत बिगड़ने पर महिला को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका सैंपल लिया गया। ज्यादा दिक्कत होने पर अस्पताल ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया था। सिर्फ इतना बताया रहा है कि महिला को बालतोड़ होने की समस्या थी। जिसके चलते वो शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गई थीं।
प्रशासन की टीम ने इलाके को सील किया
महिला की मौत के बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई और क्षेत्र को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। महिला की कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है, फिर भी संक्रमण से अधिकारी परेशान हैं। प्रदेश में कोरोना से यह तीसरी मौत है। पहली 29 मई को रायपुर में 37 वर्षीय युवक और फिर सोमवार को बिलासपुर में 9 साल की बच्ची की मौत हो चुकी है।
Comment Now