Thursday, 29th May 2025

छत्तीसगढ़: अनलॉक-1 का तीसरा दिन / विशेष विमान में लौटेंगे 274 मजदूर, लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कराया टिकट; बलौदाबाजार में क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी सहित 22 नए पॉजिटिव

Wed, Jun 3, 2020 11:16 PM

 

  • हैदराबाद व बेंगलुरू से होगी श्रमिकों की वापसी, सीएम भूपेश बघेल ने जताया आभार
  • 65 साल की बुजुर्ग ने दम तोड़ा, 2 दिन पहले बच्ची की कोरोना से मौत पर विवाद
  • प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंचा 594, एक्टिव केस 461, बलौदाबाजार के 58
 

रायपुर. लॉकडाउन के दौरान हैदराबाद और बेंगलुरू में फंसे छत्तीसगढ़ के 274 श्रमिकों की वापसी विशेष विमान से होगी। श्रमिकों का टिकट दोनों जिलों की लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों ने कराया है। इसके तहत बेंगलुरू से 100 और हैदराबाद से 174 श्रमिकों की वापसी होगी। यहां आने के बाद श्रमिकों को गृह जिलों के क्वारैंटाइन सेंटर में पहुंचाया जाएगा। छात्रों के इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका आभार जताया है। 

प्रदेश में 594 संक्रमित मरीज हुए

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में बुधवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं। इनमें धाराशिव के स्वास्थ्य विभाग का एक क्षेत्रीय अधिकारी भी शामिल है। ये सभी लोग क्वारैंटाइन सेँटर में थे सिर्फ एक मरीज भाटापारा में होम क्वारैंटाइन था। जिला प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टी की गई है। सभी मरीजों को रायपुर ले जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 594 और एक्टिव केस 461 हो गए हैं। 

सिटी बसें शुरू हुईं, सिर्फ 16 यात्री बैठ सकेंगेे

वहीं दूसरी ओर रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बुधवार से सिटी बसों का संचालन शुरू हो गया है। कई रूटों के लिए सिटी बस सेवाएं शुरू हो गई हैं। बसों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत एक बस में केवल 16 यात्री बैठ सकते हैं। हर ट्रिप में बस को सैनिटाइज किया जाएगा। ड्राइवर, कंडक्टर और यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। 

लॉकडाउन के दौरान जिन भी लोगों की मृत्यु हुई। उनके अंतिम संस्कार के बाद अस्थ कलश रखे हुए थे। उन्हें संगम में विसर्जित कराने के लिए बिलासपुर कांग्रेस की ओर से मंगलवार को एक बस प्रयागराज के लिए रवाना की गई। इसमें 36 परिजनों को अस्थिकलश के साथ भेजा गया है। 

अब तक तीन की मौत, बच्ची से स्वास्थ्य विभाग ने झाड़ा पल्ला

छत्तीसगढ़ में कोरोना से मंगलवार देर रात एक और मौत हो गई। भिलाई के चरौदा की 64 साल की बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की तबीयत बिगड़ने पर रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोराेना पॉजिटिव मिलने के बाद एम्स लाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। प्रदेश में कोरोना से यह तीसरी मौत है। पहली मौत 29 मई को उरला की फैक्ट्री में काम करने वाले बिरगांव रायपुर में 37 वर्षीय युवक की हुई थी। 

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर में सोमवार को हुई 9 साल की बच्ची की मौत से पल्ला झाड़ लिया है। कोरोना सेल के मीडिया प्रभारी डॉ. अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि बच्ची को ब्लड कैंसर था। इसलिए मौत का कारण यही है। कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव जरूर आई थी, लेकिन इसे मौत का कारण नहीं माना जा सकता। उनका कहना है कि मासूम सीवियर ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर का एक प्रकार) और निमोनिया से पीड़ित थी। 

छत्तीसगढ़ में कोरोना

छत्तीसगढ़ में मंगलवार देर शाम तक कोरोना संक्रमण के 26 नए केस सामने आए थे। इनमें जशपुर में 5, बिलासपुर, कोरबा, बालोद व बलौदाबाजार में 3-3, जांजगीर चांपा में 2, रायगढ़, मुंगेली, कोिरया व गरियाबंद में 1-1 संक्रमित मिला है। वहीं मुंगेली व बेमेतरा से 4-4 और बालोद के एक मरीज को एम्स से डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमिताें का आंकड़ा 550 के पार हो गया है। अब एक्टिव केस 439 है।

  • 594 संक्रमित मिले : दुर्ग-12, राजनांदगांव -38, बालोद-30, बेमेतरा -20, कवर्धा -19, रायपुर-18, धमतरी -6, बलौदाबाजार- 58, महासमुंद -20, गरियाबंद-7, बिलासपुर-64, रायगढ़-20, कोरबा-54, जांजगीर-चांपा- 15, मुंगेली-87, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-10, कोरिया-30, सूरजपुर-8, बलरामपुर-16, जशपुर-41, जगदलपुर-3, कांकेर-20
  • 461 एक्टिव केस : दुर्ग-2 (मौत-1), राजनांदगांव-37, बालोद-19, बेमेतरा-20, कवर्धा-7, रायपुर-9 (मौत-1), धमतरी-5, बलौदाबाजार-51, महासमुंद-20, गरियाबंद-3, बिलासपुर-58, रायगढ़ -20, कोरबा-21, जांजगीर-चांपा-3, मुंगेली-84, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा-9, कोरिया-29, सूरजपुर-1, बलरामपुर-16, जशपुर -41,  जगदलपुर- 3, कांकेर-17
  • 130 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-11, कवर्धा-12, रायपुर-8, बलौदाबाजार-7, गरियाबंद -4, बिलासपुर-6, कोरबा -32, जांजगीर-चांपा-12, कोरिया 1, सूरजपुर-7, मुंगेली-3, कांकेर-3, धमतरी-1, सरगुजा-1 

प्रदेश में अब नए काेविड-19 अस्पताल बनाने की तैयारी
एम्स में 100 बेड का अस्पताल पैक हो गया है। फिलहाल वहां बिस्तर बढ़ाकर 113 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 500 बेड तक बढ़ाने की प्लानिंग है। माना के 100 बेड के अस्पताल में 94 मरीज भर्ती हो चुके थे। अभी 72 मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां बेड भर जाने पर अंबेडकर अस्पताल में इलाज होगा। फिलहाल, अंबेडकर अस्पताल में 40 बेड तैयार हैं। 80 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड का काम चल रहा है। 

भिलाई के एक निजी मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण कर लिया गया है। वहां 4 मरीजों को भर्ती किया गया है। लगातार नए मरीज आने के बाद अंबेडकर अस्पताल में भी आईसीयू- एमआईसीयू के स्थान पर आइसोलेटेड वार्ड बनाने का काम तेज कर दिया गया है। कांकेर, बालोद, रायपुर, धमतरी इलाके में ज्यादा मरीज मिलने पर धमतरी और दुर्ग में नया कोरोना अस्पताल शुरू किया जाएगा। दुर्ग में 100 बेड का और धमतरी में एक निजी अस्पताल में मरीजों की भर्ती की तैयारी है। 

ये तस्वीर रायपुर स्थित गुरुमुख सिंह कंटेनमेंट जोन की है। यहां स्वास्थ्यकर्मियों ने दवा का छिड़काव किया। शहर में कंटेनमेंट जोन तेजी से चारों ओर बढ़े हैं। अब इनकी संख्या 14 तक पहुंच गई है। 

कोरोना अपडेट्स

अंबिकापुर : सरगुजा के अंबिकापुर ब्लॉक और बलरामपुर के वाड्रफनगर को रेड जोन में रखा गया है। ऑरेंज जोन में सरगुजा का मैनपाट और बलरामपुर के राजपुर, कुसमी, रामानुजगंज और बलरामपुर को रखा गया है। सूरजपुर समेत तीनों जिलों में 19 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसमें सरगुजा में 4, सूरजपुर में 3 और बलरामपुर में 9 हैं। सिटी बसें चलाने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन ऑपरेटर्स ने नियमों और घाटे को देखते हुए बसों को चलाने से मना कर दिया।

बालोद : चैंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज ने जिले की सभी दुकानों को प्रत्येक मंगलवार और सब्जी बाज़ार प्रत्येक सोमवार बंद रखने का निर्णय लिया है। चैंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष संजोग टावरी ने बताया कि जिले के मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, राइस मिल और दुग्ध उत्पादन जैसे आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन में छूट रहेगी। अपर कलेक्टर एके वाजपेयी ने व्यापारियों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की। 

गुंडरदेही ब्लॉक का कलंगपुर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बालोद और डौंडी ब्लॉक को ग्रीन जोन में रखा है। डौंडीलोहारा ब्लॉक अब तक रेड जोन में ही है। 10 दिन पहले ग्रीन जोन में रहे गुरुर और गुंडरदेही को अब ऑरेंज जोन में रखा गया है। 

रायगढ़ : मेकाहारा के गायनिक वार्ड में भर्ती गर्भवती महिला सोमवार को पॉजिटिव मिली थी। नर्स और मेडिकल स्टाफ ने इस बात पर आपत्ति जताई कि स्वास्थ्य विभाग ने बिना उपयुक्त जांच के महिला को मेकाहारा में भेज दिया।  जिससे उनके कई साथी मुश्किल में आ गए हैं। ट्रैवल हिस्ट्री के कारण डॉक्टर्स ने आरटीपीसीआर टेस्ट सैंपल भेजा, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गर्भवती महिला के संपर्क में 2 डॉक्टर, 4 इंटर्न, 2 सिस्टर व आया आए थे।

कांकेर : मुख्य डाकघर में ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए पहले 8 दिन तकनीकी खराबी से टिकट नहीं बन पा रहे थे। दो दिनों से सिस्टम सही हुआ तो कोई टिकट कराने तक नहीं पहुंचा। अभी सभी रूट में ट्रेनें नहीं चल रही हैं। इस कारण रिजर्वेशन नहीं हो रहे हैं। नई बुकिंग नहीं होने से जो लोग टिकट कैंसिल करा रहे हैं, उनको भी पैसा लौटाने के लिए नहीं है। इस संबंध में अब तक किसी प्रकार की गाइडलाइन रेलवे से नहीं मिली है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery