Thursday, 22nd May 2025

इस टीवी एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, पूरा परिवार और कर्मचारियों समेत 22 लोग निकले पॉजिटिव

Wed, Jun 3, 2020 11:10 PM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है. अच्छे-अच्छे भी इसकी कहर से बच नहीं पाए हैं. अब कोरोना ने मनोरंजन की दुनिया में कदम रख लिया है. दरअसल सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस मोहेना कुमारी, उनका परिवार और कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गया है. घर से कुल 41 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 22 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वही सोमवार को ही कोरोना और किड़नी की बीमारी की वजह से वाजिद खान का निधन हुआ है.

जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस मोहेना कुमारी और उनके पति सुयश, उनके ससुर और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, जेठानी आराध्या और उनके पांच साल के बेटे श्रेयांश को कोरोना हो गया है. जबकि सतपाल महाराज के बड़े बेटे श्रद्धेय का सैंपल दोबारा से जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा उनके घर में काम करने वाले 17 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन सभी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस मोहेना की सास अमृता रावत की शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महाराज और उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही आवास में काम करने वाले कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. 41 लोगों के सैंपल जांच में 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

बता दें कि मोहिना कुमारी की शादी बीते साल अक्टूबर में ही सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से हुई थी. ये शादी एक रॉयल वेडिंग थी जो रीवा में हुई थी. मोहिना रीवा के महाराज पुष्पेंद्र सिंह की बेटी हैं. मोहिना की शादी में प्रधानमंत्री मोदी ने भी शिरकत की थी.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery