दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली काे मार गिराया। मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। उसके ऊपर 8 लाख रुपए का इनाम था। ये मुठभेड़ दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मिरतूर क्षेत्र में हुई है। ज्यादा जानकारी जवानों के लौटने के बाद मिलेगी। मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा, बीजापुर पुलिस और एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया। मिरतूर थाना क्षेत्र के हुर्रेपाल के जंगलों में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। यह मुठभेड़ हुर्रेपाल-बेचापाल की पहाड़ियों में हुई है। मारे गए नक्सली की पहचान दशरू पुनेम के रूप में हुई है।
Comment Now