Thursday, 29th May 2025

छत्तीसगढ़ : अनलॉक फेज-1 का पहला दिन / कल से चलेंगी सिटी बसें, एक से दूसरे जिले में भी आ-जा सकेंगे, 7 दिन में विमान से आए 3500 हजार से ज्यादा यात्री; स्कूल खोलने के विरोध में पैरेंट्स

Tue, Jun 2, 2020 6:20 PM

 

  • राज्य सरकार ने सोमवार से ही जारी कर दिया था बसों के परिचालन का आदेश, अधिकारियों को देर से मिला
  • एक सप्ताह में रायपुर में हुआ 33 यात्री विमानों का आवागमन, इनसे जाने वाले यात्रियों की संख्या महज 2056
 

रायपुर. लॉकडाउन के चलते आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे चीजें पटरी पर लौटने लगी हैं। प्रदेश में अब सिटी बसों को परिचालन भी बुधवार से शुरू हो जाएगा। इन बसों से लोग एक जिले से दूसरे में भी आ और जा सकेंगे, लेकिन इसके लिए ई-पास की अनिवार्यता होगी। वहीं एक सप्ताह में 33 यात्री विमानों का रायपुर एयरपोर्ट पर आवागमन हुआ है। इतने दिनों में 3838 यात्री आए, जबकि 2056 यात्री गए हैं। लॉकडाउन से पहले इतने यात्रियों की संख्या महज एक दिन में होती थी। 

ये तस्वीर भिलाई की है। यहां पर दो नए मामले मिले हैं। इनमें से एक नगर निगम सभापति के स्टेनो की बेटी है। इसके बाद उनकी कॉलोनी को सील कर दिया गया है। वहीं निगम प्रशासन संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में जुटा है। 

यात्री बसों के लिए रूट भी तय किए गए

  • सरकार ने बसों को चलाने का आदेश सोमवार को ही दे दिया था, पर अधिकारियों तक देर से पहुंचा। इसके चलते अब परिवहन सेवा बुधवार से ही शुरू की जा सकेगी। 
  • पहले से तय रूट के अनुसार ही होगा सिटी बसों को परिचालन
  • परमिट में लिखी सभी शर्तों का पालन अनिवार्य, सिर्फ निर्धारित स्टॉपेज पर रुकेंगी बसें
  • यात्रा के दौरान बस चालक, कंडेक्टर अैर यात्रियों को मास्क पहनना रहेगा अनिवार्य
  • यात्रियों के बसों में चढ़ने और उतरने के दौरान कंडेक्टर सोशल डिस्टेंसिंग करेंगे मेंटेंन
  • सिटी बस संचालक नियमित रूप से बसों को करेंगे सैनिटाइज, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सुरक्षा मानकों का करना होगा पालन। 
  • यात्रा के दौरान यात्री, चालक और कंडेक्टर सिगरेट, पान, गुटखा, खैनी, तंबाखू का सेवन नहीं करेंगे। खाना और थूकना प्रतिबंधित रहेगा। 
  • एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए ई-पास अनिवार्य है। इसे http://epass.cgcovid19.in से बनवाना होगा। 
  • बस कंडेक्टर बिना ई-पास के यात्रियों को एक जिले से दूसरे में नहीं ले जाएगा। चेक करने की जिम्मेदारी उसकी होगी। 
  • बस मालिक प्रत्येक बसों के संचालन मार्ग के अनुसार, चालक, कंडेक्टर, तारीख का रिकॉर्ड बनाएंगे। जिसे प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा। 
  • चालक के केबिन में प्रवेश वर्जित होगा। केबिन नहीं होने पर प्लास्टिक या पर्दे से केबिन बनाया जाएगा। जिससे यात्रियों से संपर्क न हो। 

स्कूल खोलने के विरोध में कोर्ट जाने की तैयारी
छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल खोलने की तैयारियों पर आपत्ति जताई है। एसोसिएशन ने कहा है कि कुछ प्रबंधन दबाव बनाकर एक जुलाई से शिक्षा सत्र शुरू करना चाहते हैं, जबकि कोरोना की वजह से यह खतरनाक हो सकता है। एसोसिएशन इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। प्रदेश अध्यक्ष क्रिस्टोफर पाॅल का कहना है कि बच्चे इस महामारी से जल्द संक्रमित हो सकते है। ऐसी स्थिति में स्कूल खोलने की जल्दबाजी किया जाना उचित नही होगा। सरकार को पूरी तैयारी के साथ निर्णय लिया जाना चाहिए।

रात 9 बजे तक दुकानें खोलने पर विवाद अफसर बोले- समय बढ़ाने का आदेश नहीं
रायपुर में सोमवार को दुकानें रात 9 बजे तक खोलने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस और प्रशासनिक अमला शाम 7 बजे ही दुकानें बंद करवाने सड़क पर आ गया। दुकानें बंद करने के लिए लाउड स्पीकर पर अनाउंसमेंट करने के साथ कार्रवाई की चेतावनी भी दी जाने लगी। कारोबारियों ने तर्क िदया कि रायपुर ग्रीन जोन में हैं। यहां रात 9 बजे तक दुकानें खुली रखने की छूट हैं, लेकिन अफसरों ने उनकी एक नहीं सुनी। उन्होंने साफ कह दिया कि उनके पास ऐसा कोई लिखित आदेश नहीं पहुंचा है।

एडीएम विनीत नंदनवार ने बताया कि अभी दुकानें शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी। कर्फ्यू के समय में परिवर्तन नहीं होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अाधार पर राज्य सरकार से जो दिशा-निर्देश मिलेंगे उस पर वैसे ही अमल किया जाएगा। अभी दुकानों में कारोबार शाम 7 बजे तक ही हो पाएगा। छत्तीसगढ़ चैंबर ने भी व्यापारियों से अपील की है कि प्रशासन के निर्देशों के बाद ही दुकानें खोलने का समय बढ़ेगा। इसलिए अभी दुकानें तय समय में बंद कर प्रशासन को सहयोग करें। 

रायगढ़  में केलो के किनारे सर्किट हाउस मुक्तिधाम के नजदीक बने इस बगीचे में सामान्य दिनों में सुबह-शाम चहल-पहल होती है। सोमवार को कलेक्टर द्वारा जारी गाइडलाइन में 7 जून तक पार्क बंद रखने की बात है। इससे लोगों को उम्मीद है कि 8 जून से शहर में उद्यान खुल जाएंगे।

छत्तीसगढ़ में कोराेना

  • 549 संक्रमित मिले : दुर्ग-12, राजनांदगांव -38, बालोद-30, बेमेतरा -20, कवर्धा -19, रायपुर-18, धमतरी -6, बलौदाबाजार- 20, महासमुंद -20, गरियाबंद -6, बिलासपुर-61, रायगढ़-20, कोरबा-51, जांजगीर-चांपा- 15, मुंगेली-84, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-10, कोरिया-29, सूरजपुर-8, बलरामपुर-16, जशपुर-41, जगदलपुर-3, कांकेर-20
  • 427 एक्टिव केस : दुर्ग-2, राजनांदगांव-37, बालोद-19, बेमेतरा-20, कवर्धा-7, रायपुर-9 (मौत-1), धमतरी-5, बलौदाबाजार 13, महासमुंद-20, गरियाबंद -2, बिलासपुर- 55, रायगढ़ -20, कोरबा-19, जांजगीर-चांपा-3, मुंगेली-81, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा-9, कोरिया-28, सूरजपुर-1, बलरामपुर-16, जशपुर -41,  जगदलपुर- 3, कांकेर-17
  • 121 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-11, कवर्धा-12, रायपुर-8, बलौदाबाजार-7, गरियाबंद -4, बिलासपुर-6, कोरबा -32, जांजगीर-चांपा-12, कोरिया 1, सूरजपुर-7, मुंगेली-3, कांकेर-3, धमतरी-1, सरगुजा-1

छत्तीसगढ़ अपडेट

बिलासपुर : सोमवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उदना से हावड़ा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रदेश के श्रमिकोें को जिला प्रशासन व कर्मचारियों ने उतारने से मना कर दिया। इस पर उसमें सवार 121 श्रमिकों ने चलती ट्रेन से कूदने की धमकी दी। इसके बाद उन्हें नीचे उतारकर गांव की ओर रवाना किया गया। ट्रेन करीब 10 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां पर कुछ लोगों के टिकट चेक किए गए तो पता चला कि उनका टिकट मुंबई से हावड़ा तक का है ऐसे में उन अधिकारियों ने श्रमिकों को नीचे उतारने से मना कर दिया। 

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार को उदना से हावड़ा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रदेश के श्रमिकोें को जिला प्रशासन व कर्मचारियों ने उतारने से मना कर दिया। इस पर उसमें सवार 121 श्रमिकों ने चलती ट्रेन से कूदने की धमकी दी। इसके बाद उन्हें नीचे उतारकर गांव की ओर रवाना किया गया।

कोरबा : बुधवारी बस्ती के गांधी चौक के निकट निवासरत वशीर खान की मौत सोमवार की सुबह हो गई। वे अपने 4 परिजनों के साथ विगत 21 मई से मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज क्वारैंटाइन सेंटर में थे। देर शाम जब एम्स रायपुर से वशीर खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जब निगेटिव आई तब सबने राहत की सांस ली। बड़ी बेटी अजीमुन्निशा की शादी बिहार के कटिहार में हुई है। उनके अब्बा, अम्मी व छोटी बहन उसे लेने वहां आए थे। 24 मार्च से लॉकडाउन हो गया और वे वहां फंस गए। 20 मई को ये लोग वहां से वापस निकले। 

राजनांदगांव में रेड जोन मुंबई से लौटे खुज्जी गांव का एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। युवक को क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई थी। फिर पॉजिटिव आने के बाद गांव को को सील कर दिया गया है। 

राजनांदगांव : रेड जोन मुंबई से लौटे खुज्जी गांव का एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। युवक को क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई थी। संदिग्ध होने की वजह से युवक के स्वाब का सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया था। इसके पहले ही स्वास्थ्य अमले से 14 दिन की क्वारैंटाइन अवधि पूरी हो जाने पर युवक को 30 मई को घर भेज दिया। दूसरे दिन 31 मई की रात सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। युवक परिजन, पड़ोसियों के साथ ही मित्रों के संपर्क में आया है।

रायगढ़ : सरिया क्षेत्र के ग्राम सांकरा क्वारैंटाइन सेंटर में 27 मई को क्वारेंटाइन किए गए वृद्ध की हालत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद से बरमकेला स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे मेकाहारा रेफर कर दिया। शनिवार शाम उसकी कैजुअल्टी वार्ड में मौत हो गई। डॉक्टरों ने पुलिस को जानकारी दिए बिना ही शव परिजन को सौंप दिया। कोतवाली पुलिस ने जानकारी नहीं दिए जाने की बात कही है। निवासी कुनु दास (54) 27 मई को ओडिशा के झारसुगुड़ा से आया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery