Thursday, 29th May 2025

छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन फेज-4 का 13वां दिन / आज से शनिवार का लॉकडाउन बंद, शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाजार, रेड और कंटेनमेंट जोन में छूट नहीं; 2 साल के कांट्रेक्ट पर 361 नए डॉक्टरों की नियुक्ति

Sat, May 30, 2020 6:58 PM

 

  • रविवार को भी सामान्य लॉकडाउन रहेगा, दुकानें पहले से तय नियमों पर सुविधानुसार बंद रहेंगी
  • रायगढ़ में बॉन्ड के मुताबिक काम करेंगे जूनियर डॉक्टर, लेकिन तीसरे दिन भी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे
 

रायपुर. कोरोना संक्रमण में मिली छूट के बाद छत्तीसगढ़ में आज से शनिवार का लॉकडाउन नहीं रहेगा। दुकानें और बाजार शाम 7 बजे तक खोले जाएंगे। वहीं, रविवार को भी लॉकडाउन सख्त नहीं होगा। दुकानें पहले से ही चल रहे नियमों के मुताबिक सुविधानुसार बंद और खुल सकेंगी। रेड जोन और कंटेनमेंट जोन में शामिल जिलों और स्थानों को इसमें छूट नहीं दी गई है। दूसरी ओर जूनियर डाॅक्टरों के इस्तीफे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 361 नई भर्तियां की हैं। यह दो साल के कांट्रेक्ट पर हैं। 

लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद

  • सभी दुकानें अब सप्ताह में 6 दिन खुलेंगी। पहले से तय की गई दाएं और बाएं की सीमित व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। 
  • यह निर्णय भीड़ से राहत देने और व्यवसायिक-व्यापारिक गतिविधियां शुरू कर रोजगार के साथ अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए किया गया है। 
  • माॅल, सिनेमा घर, राजनैतिक सभाएं, सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध पहले की ही तरह लागू रहेगा।  
  • राज्य में ऑटो और टैक्सी चलाने की अनुमति पहले ही दे दी गई है। लोग ई-पास से एक जिले से दूसरे जिलों में भी आ-जा सकेंगे। 

मध्य भारत का बड़ा कपड़ा बाजार
थोक कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष चंदर विधानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के साथ ही ओडिसा, झारखंड, मध्यप्रदेश और विदर्भ के कई हिस्सों में रायपुर से ही कपड़े का स्टॉक जाता है। शादियों के सीजन और त्योहार के लिए व्यापारियों ने बड़े ऑर्डर दिए थे, लेकिन उसकी सप्लाई हो ही नहीं पाई। इस वजह से अभी कारोबारियों के पास पहले का स्टॉक ही ज्यादा है। अब लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद फिर से नए ऑर्डर किए जा रहे हैं।

दुर्ग रेलवे स्टेशन के रायपुर नाका की तरफ से ट्रैक पर एक ट्रेन खड़ी है। इस ट्रेन की बोगियों को जरूरत पड़ने पर क्वारैंटाइन सेंटर के रूप में उपयोग किया जाना है। सारे संसाधन इसमें लगाए गए हैं। सुरक्षा में अनदेखी के चलते आसपास के लोग यहां लगे सामानों को निकालकर ले जा रहे हैं।

जल्द ही 200 डॉक्टरों की और होगी नियुक्ति
राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 2 साल के कांट्रेक्ट पर 361 नए डॉक्टरों की नियुक्तियां की जाएंगी। ये डॉक्टर मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पतालों, सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और चिल्ड्रन अस्पतालों के साथ ही कोविड-19 अस्पतालों में सेवाएं देंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि ये छात्र 2020 में एमबीबीएस परीक्षा में चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही 200 और डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को पहली मौत हुई। रायपुर के बिरगांव निवासी युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर उसे भर्ती कराया गया था। प्रदेश में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए। राहत की बात यह है कि 17 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। उन्हें अस्तपाल से छुट्‌टी दी जा रही है। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 314 हो गई है। हालांकि, प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 415 पर पहुंच गया है। 

  • 415 संक्रमित मिले : दुर्ग-11, राजनांदगांव 35, बालोद 24, बेमेतरा 15, कवर्धा 19, रायपुर 11, धमतरी 3, बलौदाबाजार 20, महासमुंद 1, गरियाबंद 5, बिलासपुर 49, रायगढ़ 13, कोरबा 42, जांजगीर और चांपा 15, मुंगेली 82, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 3, सरगुजा 7, कोरिया 9, सूरजपुर 8, बलरामपुर 10, जशपुर 16, जगदलपुर 2, कांकेर-15
  • 314 एक्टिव केस : दुर्ग 1, राजनांदगांव 34, बालोद 14, बेमेतरा 15, कवर्धा 7, रायपुर 3 (मौत-1), धमतरी 3, बलौदाबाजार 14, महासमुंद 1, गरियाबंद 1, बिलासपुर 46, रायगढ़ 13, कोरबा 13, जांजगीर-चांपा 5, मुंगेली 82, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 3, सरगुजा 7, कोरिया 8, सूरजपुर 1, बलरामपुर 10, जशपुर 16,  जगदलपुर 2, कांकेर 15
  • 100 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग 10, राजनांदगांव 1, बालोद 10, कवर्धा 12, रायपुर 7, बलौदाबाजार 6, गरियाबंद 4, बिलासपुर 3, कोरबा 29, जांजगीर-चांपा 10, कोरिया 1, सूरजपुर 7

कोरोना अपडेट्स

रायगढ़ : वेतन न मिलने और काम में भेदभाव को लेकर मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजीडेंट ने दो दिन से काम बंद कर रखा है। विरोध कर रहे डॉक्टरों ने गुरुवार को सामूहिक इस्तीफा भेज दिया था। शासन में बात पहुंचने पर देर रात ही इंटर्नशिप पूरी करने वाले डाॅक्टरों को बॉन्ड के अनुसार तैनाती दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी शुक्रवार को डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे। मेडिकल कॉलेज डीन पीएम लूका ने कहा, कोई मनमुटाव नहीं है।

बिलासपुर : सिम्स के आइसोलेशन वार्ड में काम करने वाली नर्स और कर्मचारियों ने कई बार एन-95 मास्क और पीपीई किट की मांग की, पर मना कर दिया गया। उन्होंने कोरोना आईपीडी प्रभारी को भी चिट्ठी लिखकर समस्याएं बताई। इसके बाद प्रबंधन ने 50 की जगह सिर्फ 5 ही पीपीटी व मास्क दिए। गुरुवार को आइसोलेशन वार्ड बंद कर ट्रांजिट वार्ड चालू किया गया है। इसमें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती साथ कोरोना संदेहियों को भी शिफ्ट कर दिया है। 

ये रायगढ़ की तस्वीर है। प्रयागराज से लौटे दंपती को डॉक्टरों ने 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन में रहने की सलाह दी है, लेकिन वे मोहल्ले में घूम रहे हैं। मना करने पर मारपीट की धमकी देते है। टीम जांच के लिए पहुंची तो भगा दिया। परेशान मोहल्ले की महिलाओं ने शुक्रवार को पार्षद के नेतृत्व में एसपी से शिकायत की।

कांकेर : यूपी में शाहजहांपुर की एक कंपनी में मजदूरी करने वाले युवक ने घर पहुंचने के लिए सारी जमापूंजी लगा दी। प्लेन से दिल्ली, फिर वहां से कार में रात 12 बजे आलोर के विश्रामपुर क्वारैंटाइन सेंटर पहुंचा। यहां उसे दाखिल नहीं किया गया, तो रात 3 बजे परिजनों ने खटिया और भोजन का इंतजाम किया। युवक क्वारैंटाइन सेंटर के सामने ही सो गया। सेंटर के 4 कमरों में 8 लोग रखे गए हैं। सुविधा के अभाव होने से युवक ने स्कूल मेंं शिफ्ट होने से मना कर दिया।

धमतरी : जिला प्रशासन को बिना सूचना दिए एक युवती मुंबई से लौटी। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली तो युवती को साहू सदन के क्वारैंटाइन सेंटर में भेजा गया। इसके साथ ही पूरे परिवार को होम क्वारैंटाइन किया गया, लेकिन घर में अंदर से ताला लगाकर पूरा परिवार कार में घूमता मिला। कोतवाली पुलिस ने 4 के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायत मिलने पर शुक्रवार दोपहर पुलिस ध्रुवकुमार के घर पहुंची थी। 

भिलाई : जिला अस्पताल से रेफर निकुम ब्लॉक की झेंझरी निवासी गर्भवती गायत्री निषाद की मौत हो गई। उसे शुक्रवार को जिला अस्पताल से गंभीर हालत होने के बाद भी रेफर कर दिया गया था। महिला ने अन्य अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। सीएस पी बालकिशोर ने बताया कि महिला सीवियर एनीमिया की मरीज थी। बेहतर उपचार के लिए उसे निजी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। एक दिन पहले भी गुरुवार को एक गर्भवती की मौत हुई थी। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery