Thursday, 29th May 2025

यूपी: लॉकडाउन फेज-4 का 13वां दिन / अब तक 7445 पॉजिटिव मरीज; किर्गिस्तान के राजदूत ने सहारनपुर की अस्थाई जेल में कैद जमातियों से मुलाकात की

Sat, May 30, 2020 6:56 PM

 

  • ललितपुर में सामने आई अस्पताल की लापरवाही, बीमार महिला को आइसोलेशन वार्ड से छुट्‌टी दी, बाद में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो तलाश कर भर्ती किया
  • शुक्रवार को 195 मरीज ठीक होकर घर गए, अब तक 4410 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, 24 घंटे में लखनऊ, नोएडा, अम्बेडकरनगर, उन्नाव और मथुरा में एक-एक मौत
 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों के मिलने की रफ्तार नहीं रुक रही है। पिछले 24 घंटे में 275 नए केस मिले। इनमें सबसे ज्यादा 26 मामले कानपुर नगर में मिले। 5 मरीजों की मौत भी हुई है। इनमें लखनऊ, नोएडा, अम्बेडकरनगर, उन्नाव और मथुरा में एक-एक की जान गई। राज्य में अब तक 202 मौतें हो चुकी हैं। अब तक 7445 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें 2012 प्रवासी श्रमिक संक्रमित हुए हैं। शुक्रवार को 195 मरीज ठीक होकर घर चले गए। अब तक 4410 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2834 एक्टिव केस हैं।

इधर, किर्गिस्तान के राजदूत असिन लसेव शुक्रवार शाम सहारनपुर पहुंचे। यहां अस्थाई जेल में बंद किर्गिस्तान के जमातियों से मुलाकात की। इस दौरान सभी का हाल-चाल जाना और जरूरत का सामान भी वितरित किया। उन्होंने अपने देश के नागरिकों को जल्द रिहा कराने का आश्वासन भी दिया है। सहारनपुर में 57 विदेशी जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। सभी पर वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप थे। इसके बाद सभी 57 विदेशी जमातियों को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में बंद कर दिया गया था। इसमें 21 जमाती किर्गिस्तान के नागरिक हैं। लसेव अपनी टीम के साथ थे। उन्होंने पहले जिला कारागार में अधिकारियों से मुलाकात की। 

पीएम के सुझाव के बाद बाराबंकी में तैयार हो रहा गमछा
लॉकडाउन ने भले ही कई व्यवसायों को प्रभावित किया हो, लेकिन बाराबंकी जिले में एक युवक ऐसा है, जिसने मौजूदा परिस्थितियों में एक नया व्यवसाय पाया है। शाहपुर गांव के रहने वाले उबैद अंसारी ने लाल और सफेद ‘गमछा’बनाना शुरू कर दिया है, जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तब पहना था। जब उन्होंने लॉकडाउन 2.0 की घोषणा की थी। पीएम ने गमछा को एक मास्क के रूप में पहना था और सुझाव दिया था कि इसे मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उबैद अंसारी ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री को मुंह पर ‘गमछा’ लगाए हुए देखा, जो बहुत आकर्षक लग रहा था और मैंने डिजाइन की नकल की. मैंने उसी डिजाइन के साथ ‘गमछा’ बनाना शुरू किया। इसपर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

यह बाराबंकी की तस्वीर है जहां पीएम के सुझाव के बाद ही गमछा तैयार किया जा रहा है। कपड़ा व्यवसायियेां के बीच इस गमछे की काफी डिमांड है।

यह बाराबंकी की तस्वीर है जहां पीएम के सुझाव के बाद ही गमछा तैयार किया जा रहा है। कपड़ा व्यवसायियेां के बीच इस गमछे की काफी डिमांड है।

वाराणसी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा

शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लॉकडाउन 4 के दौरान शनिवार को काशी में लंका स्थित बाजार में लोगों की मौजूदगी काफी कम दिखायी दी। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से अब पुलिस भी काफी संख्त हो गई है। इस बीच कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने को लागू लॉकडाउन में भक्‍त घर बैठे बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन-पूजन कर सकेंगे। इसके लिए ई-विश्‍वनाथ योजना शुरू करने की तैयारी है। चार जून को सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना का शुभारंभ करेंगे।

यह तस्वीर वाराणसी के लंका इलाके की है जहां शनिवार सुबह कुछ लोग ही सड़कों पर नजर रहे हैं। पुलिस भी काफी सख्त हो गई है। बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यह तस्वीर वाराणसी के लंका इलाके की है जहां शनिवार सुबह कुछ लोग ही सड़कों पर नजर रहे हैं। पुलिस भी काफी सख्त हो गई है। बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

कोरोना अपडेट्स

  • आगरा: जिले में शुक्रवार को एक और संक्रमित की मौत हो गई। अब तक कोरोना से 40 की जान गई है। पिछले 3 दिन में यह छठी मौत है। 5 नए कोरोना मरीज भी मिले। कुल 887 संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार को 9 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 783 मरीज की छुट्टी हो चुकी है। 
  • मुरादाबाद: जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 8 पुरुष और एक महिला शामिल है। इनमें 4 डिप्टी गंज निवासी, अहमदाबाद से आया प्रवासी, कांठ क्षेत्र में आया एक प्रवासी और महाराष्ट्र से आए प्रवासी शामिल हैं। अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 213 हो गई। 25 मई को कोरोना से मरने वाले एक वेंडर की बहू-बेटा भी भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • फिरोजाबाद: जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक वृद्धा की मौत हो गई। 6 नए संक्रमित भी मिले हैं। इनमें 3 मरीज टीबी विभाग में कार्यरत हैं। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 232 पहुंच गया है। यहां अब तक 10 की मौत हो चुकी है।
  • गाजीपुर: जिले में शुक्रवार शाम 4 और कोरोना पॉजिटिव मिले। अब संक्रमितों की संख्या 101 हो गई। इनमें से 30 ठीक हो चुके हैं। जबकि 71 का इलाज चल रहा है। अब तक कुल 2335 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। अभी 297 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
  • शामली: जिले के एक गांव निवासी व्यक्ति दिल्ली के दरियागंज में हेड कांस्टेबल है। सोमवार को हल्का बुखार होने पर दिल्ली में ही कोरोना सैंपल लिया गया था। गुरुवार देर शाम जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। दिल्ली से यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग ने दी। हेड कांस्टेबल 2 दिन पहले बुधवार को 2 घंटे के लिए अपने घर पर आया था। परिजन का कहना है कि उसने सभी सदस्यों से दूरी बनाकर रखी थी और उसके बाद ड्यूटी पर लौट गया था। स्वास्थ्य विभाग ने कहा- अब परिजन के सैंपल लिए जाएंगे।
  • बलिया: जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। जिले में मरीजों की संख्या अब 40 हो गई। इनमें से 4 मरीज को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। जबकि अन्य लोगों को जिले के बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल में भर्ती किया गया है। पहले से भर्ती 35 में से 12 की रिपोर्ट दोबारा निगेटिव आई है।
  • मेरठ: शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। अनिल कुमार (59) हापुड़ के रहने वाले थे। बुधवार को मेडिकल में भर्ती कराए गए थे। इनकी मौत गुरुवार को हो गई थी। इन्हें सांस लेने में परेशानी थी। मरने के बाद इनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। जिले में शुक्रवार को भी कोरोना के 10 नए केस मिले। अब जनपद में मरीजों का आंकड़ा 410 पहुंच गई है। इनमें 298 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है, जबकि 25 की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। जनपद में अब 87 सक्रिय केस है।
  • ललितपुर: शहर के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी  एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को आइसोलेशन वार्ड में जिला अस्पताल में भर्ती करा गया। महिला के पति सहित पुत्री को क्वारैंटाइन करके मोहल्ले को सील किया गया। इस मामले में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है। महिला की रिपोर्ट आने से एक दिन पहले ही उसकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई थी। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद महिला की खोजबीन की गई और देर रात महिला को फिर अस्पताल में भर्ती किया गया।

  • यूपी में अब तक 7445 कोरोना पॉजिटिव: आगरा में 876, मेरठ में 413, गौतमबुद्धनगर में 386, कानपुर नगर में 365, लखनऊ में 366, गाजियाबाद में 278, सहारनपुर में 248, फिरोजाबाद में 245, मुरादाबाद में 211, रामपुर में 172, वाराणसी में 173, जौनपुर में 169, बस्ती में 156, बाराबंकी में 147, हापुड़ में 141, अलीगढ़ में 145, बुलन्दशहर में 111, सिद्धार्थनगर में 104, अयोध्या में 103, गाजीपुर में 102, अमेठी व आजमगढ़ में 89-89, प्रयागराज व संभल में 87-87, बिजनौर में 88, बहराइच में 81, संतकबीरनगर में 79, मथुरा व सुल्तानपुर में 76-76, गोरखपुर में 74, मुजफ्फरनगर में 73, देवरिया व रायबरेली में 72-72, लखीमपुर खीरी में 65, गोण्डा में 63, अमरोहा में 60, बरेली में 53, अम्बेडकरनगर में 56, इटावा में 51, हरदोई में 50, महाराजगंज में 49, फतेहपुर व कौशाम्बी में 48-48, कन्नौज व पीलीभीत में 45-45, शामली में 44, बलिया व जालौन में 43-43, सीतापुर में 40, बदायूं, बलरामपुर व भदोहीं में 38-38, झांसी में 37, चित्रकूट व मैनपुरी में 36-36, मिर्जापुर में 34, फर्रूखाबाद में 32, उन्नाव में 31, बागपत में 30, औरैया व श्रावस्ती में 29-29, एटा में 24, बांदा व हाथरस में 23-23, हाथरस, मऊ में 22, चंदौली में 21, कानपुर देहात व शाहजहांपुर में 19-19, कासगंज में 15, महोबा व कुशीनगर में 11-11, सोनभद्र में 7, हमीरपुर में 6 व ललितपुर में 3 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

  • कोरोना से अब तक 202 की जान गई: कोरोना से सबसे ज्यादा 40 मौतें आगरा में हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 24, अलीगढ़ में 15, कानपुर और मुरादाबाद में 11-11, फिरोजाबाद में 10, नोएडा, मथुरा, संतकबीरनगर में 6-6, गोरखपुर में 5 ,गाजियाबाद, वाराणसी, बस्ती, झांसी में 4-4, लखनऊ, जौनपुर, अयोध्या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अम्बेडकरनगर और एटा में 3-3, बुलंदशहर, आजमगढ़, बिजनौर, बरेली, जालौन, चित्रकूट, मैनपुरी, उन्नाव और कुशीनगर में 2-2, बाराबंकी, हापुड़, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, अमरोहा, इटावा, महाराजगंज, बागपत, श्रावस्ती, कानपुर देहात, महोबा और ललितपुर में एक-एक मौत हुई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery