Friday, 12th September 2025

कोरोना के खिलाफ जंग / संक्रमण रोकने के लिए बैतूल कलेक्टर की पहल; ग्रामीण रक्षा समितियां बनाईं, वह कंटेनमेंट क्षेत्रों की निगरानी कर रही हैं

Thu, May 28, 2020 7:51 PM

 

  • रक्षा समिति के सदस्यों की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई है, दिन-रात गांव में कोरोना से सुरक्षा के उपाय किए जा रहे
  • जिले में तीन दिन से नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव, अब तक 21 संक्रमित मिल चुके हैं, एक मरीज ठीक हो चुका है
 

बैतूल. बैतूल में कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल शुरू की है। बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह एवं एसपी डीएस भदौरिया द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से प्रभावित कंटेनमेंट क्षेत्रों में सतत निगरानी के लिए अभिनव पहल की है। अब कंटेनमेंट क्षेत्रों वाले गांवों में कोरोनावायरस से सुरक्षा के लिए ग्रामीण रक्षा समितियों का गठन किया है। रक्षा समिति गांवों में निरंतर गश्त कर लोगों का आवागमन रोकेगी एवं सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करेंगी।

इन समितियों में ग्राम पंचायत क्षेत्र के सरपंच, वहां पदस्थ कर्मचारी, ग्राम कोटवार एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य शामिल किए गए हैं। समितियों ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में कार्य करना भी प्रारंभ कर दिया है। ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। तयशुदा ड्यूटी अनुसार सदस्य दिन-रात गांव में कोरोना से सुरक्षात्मक उपाय के लिए सेवाएं दे रहे हैं। कलेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि इन समितियों के कंटेनमेंट क्षेत्रों में तैनाती से जिले में पदस्थ प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अमले को अन्य कार्यों के लिए समय मिल सकेगा।

जिले में तीन दिन से नहीं मिला केस 
बैतूल में 21 केस मिल चुके हैं। इसमें एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। हालांकि तीन दिन से जिले में कोई नया केस सामने नहीं आया है। सोमवार को हीराबाड़ी गांव में एक बिजली कर्मचारी युवक पॉजिटिव मिला था, जिसके संपर्क में आए 14 साथ काम करने वाले और 5 परिजनों की रिपोर्ट आज निगेटिव आई है। इस खबर से बैतूल प्रशासन को राहत मिली है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery