Friday, 23rd May 2025

कोरोना दुनिया में LIVE / वर्ल्ड बैंक ने भारत को 7500 करोड़ रुपए का सोशल प्रोटेक्शन पैकेज दिया; दुनिया में अब तक 45.25 लाख संक्रमित और 3 लाख मौतें

Fri, May 15, 2020 5:40 PM

 

  • ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 7 नए मामले सामने आए हैं, इससे संक्रमितों की संख्या 2 लाख 3 हजार 165 हुई
  • अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 27 हजार 367 नए मामले सामने आए हैं और 1 हजार 779 मौतें हुई हैं, न्यूयॉर्क सबसे प्रभावित राज्य
 

वॉशिंगटन. दुनिया में करोनावायरस से अब तक 45 लाख 25 हजार 240 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 17 लाख 3 हजार 808 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा 3 लाख 03 हजार 372 पर पहुंच गया है। इस बीच, वर्ल्ड बैंक ने भारत को 1 अरब डॉलर( करीब 7500 करोड़ रुपए) का सोशल प्रोटेक्शन पैकेज देने का एलान किया। यह रकम भारत में कोरोना से जुड़े काम के लिए चलाई जा रही भारत सरकार की योजनाओं पर खर्च की जाएगी।

विश्व बैंक भारत के साथ स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और एमएसएमई( छोटे, लघु और मध्यम उद्योग) के क्षेत्र में साथ काम करेगा।बैंक के भारत के निदेशक जुनैद अहमद ने शुक्रवार को कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग से भारत की अर्थव्यवस्था में मंदी आई है। सरकार गरीबों की मदद के लिए गरीब कल्याण योजना चला रही है। स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश हो रही है।

ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हुई

ब्राजील में संक्रमण तेजी से बढ़ने के बावजूद राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कहा कि लॉकडाउन से देश टूटने की राह पर है। कई राज्यों के गवर्नर की ओर से लगाई गई पाबंदियां ब्राजील को गरीबों का देश बना रही हैं। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 7 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की संख्या 2 लाख 3 हजार 165 हो गई है। यहां अब तक 13 हजार 999 मौतें हुई हैं। संक्रमण के मामले में यह दुनिया का छठा सबसे प्रभावित देश बन गया है। इसके बावजूद राष्ट्रपति बोल्सोनारो लगातार देश से लॉकडाउन हटाने की बात कह रहे हैं।

ब्राजील के साओ पाउलो में ताबूतों को रखने ले जाते मजदूर। यहां अब तक 13 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 14,57,593 86,912 3,18,027
स्पेन 2,72,646 27,321 1,86,480
रूस 2,52,245 2305 53,530
ब्रिटेन 2,33,151 33,614 उपलब्ध नहीं
इटली 2,23,096 31,368 1,15,288
ब्राजील 2,03,165 13,999 79,479
फ्रांस 1,78,060 27,074 58,673
जर्मनी 174,975 7,928 1,50,300
तुर्की 1,44,749 4,007 1,04,030
ईरान 1,14,533 6,854 90,539

ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।

पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी रिक ब्राइट ने ट्रम्प की आलोचना की

अमेरिका के पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी रिक ब्राइट ने कहा है कि देश की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नेतृत्व वाली सरकार संक्रमण रोकने के लिए समुचित काम नहीं कर सकी। सरकार देश में समय से दवाएं नहीं बांटी गई। आने वाला सर्दी का मौसम देश के आधुनिक इतिहास में सबसे काला समय होगा। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 27 हजार 367 नए मामले सामने आए हैं और 1 हजार 779 मौतें हुई हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक न्यूयॉर्क सबसे प्रभावित राज्य है। यहां पर अब तक 3 लाख 43 हजार 51 संक्रमित मिले हैं और 27 हजार 641 मौतें हुई हैं।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मस्जिद में जाने से पहले बच्चे पर डिसइनफेक्टेंट का छिड़काव करते कर्मचारी।

बांग्लादेश के शरणार्थी शिविर में पहला संक्रमित मिला

बांग्लादेश के शरणार्थी शिविर में पहला मामला सामने आया है। संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश सरकार के हवाले से बताया कि कॉक्स बाजार के शरणार्थी शिविर में गुरुवार को एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके साथ ही शिविर के पास रहने वाला एक अन्य व्यक्ति भी संक्रमित मिला। इस शिविर में करीब 10 लाख शरणार्थी रहते हैं जो पड़ोसी देश म्यांमार से पलायन कर पहुंचे हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक देश में अब तक 18 हजार 863 लोग संक्रमित मिले हैं और 283 मौतें हुई हैं।

अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटे में 255 नए मामले
अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 255 नए मामले सामने आए हैं। यहां अब संक्रमितों की संख्या 7 हजार 134 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में नौ मौतों भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 393 पहुंच गई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery