Sunday, 18th January 2026

घर वापसी / हजारों मजदूरों ने घर जाने के लिए रास्ते में एक-एक कर 100 से ज्यादा ट्रक बुक कर लिए, हर एक ने दिए तीन-तीन हजार

Fri, May 15, 2020 5:15 PM

जशपुरनगर/ रायपुर. रुद्रदमन पाठक | पूरे देश में मजदूरों के अपने घर लौटने की जद्दोजहद देखी जा सकती है, लेकिन ऐसा अब तक नहीं सुना था कि हजारों मजदूरों ने 100 से ज्यादा ट्रक घर जाने के लिए बुक किए हैं। मजदूरों ने बताया कि एक-एक मजदूर के हिस्से तीन हजार रुपए का खर्च आ रहा है। एक ट्रक डेढ़ लाख में बुक हो रहा है। हाइवे पर उतरे मजदूरों ने महाराष्ट्र से झारखंड जाने के लिए 100 से ज्यादा ट्रक बुक कर लिए। इस बात का खुलासा छत्तीसगढ़-झारखंड के बार्डर पर हुआ, जहां इन मजदूरों ने यह बातें बताईं। 
महाराष्ट्र से जाने वाले मजदूर जशपुर जिले के बार्डर से होकर गुजर रहे हैं। प्रतिदिन जशपुर से होकर 10 से 15 ट्रकों में भरकर मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं। एक ट्रक में 50 मजदूर बैठते हैं। ये सभी झारखंड के गोड्‌डा जा रहे हैं। बार्डर पर एंट्री कराने के लिए कई ट्रक खड़े थे। मजदूरों ने बताया कि अब उन्हें अपने घर जाने की मजबूरी है। इसलिए ट्रकों को ही किराए पर ले लिया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery