Thursday, 22nd May 2025

इंटरव्यू / लॉकडाउन बढ़ने से खुश हैं अर्चना पूरन सिंह, लेकिन सता रही है 'द कपिल शर्मा शो' की याद

Sun, May 3, 2020 6:05 PM

मुंबई . 'द कपिल शर्मा शो' की स्पेशल जज अर्चना पूरन सिंह नेशनल लॉकडाउन बढ़ने से काफी खुश हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में अर्चना ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है। उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी कई अन्य बातें भी साझा की।  

'मेरे लिए लॉकडाउन का मतलब है सुरक्षा'
लॉकडाउन का फिर से बढ़ना मेरे लिए बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं था। मेरा पूरा परिवार इसके लिए तैयार था। हम आपस में अक्सर ये डिस्कस करते रहते थे कि लॉकडाउन हटना नहीं चाहिए। खासतौर पर मुंबई से, क्योंकि ये कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट है। सच कहूं तो जब लॉकडाउन 3 घोषित हुआ तो मायूसी भी नहीं थी। क्योंकि अगर ये खुल जाता तो हम बिल्कुल सेफ नहीं होते।

हां, उनके लिए चुनौती जरूर है, जो हर दिन की कमाई पर निर्भर हैं। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। हालांकि, इस संक्रमण से हर कोई किसी न किसी रूप में लड़ रहा है। खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कुछ चुनौतियों का सामना हमें करना होगा। मेरे लिए लॉकडाउन का मतलब है सुरक्षा। 

इस लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है
लॉकडाउन पीरियड में हम सभी अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर फोकस कर रहे हैं। हर रोज सुबह दो घंटे योग करते हैं और शाम को घर के पीछे बने गार्डन में एक्सरसाइज। साथ ही हमारी कोशिश है कि अपने आसपास के लोगों की मदद कर पाएं। हमारी कॉलोनी के आसपास ऐसे कई लोग हैं, जिनपर लॉकडाउन का बुरा असर पड़ा है। इनमें से ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर थे, जो कि लॉकडाउन के चलते बंद हो चुकी है।

हर दिन उन्हें मदद करने की कोशिश रहती है। किसी को हम अनाज देकर मदद कर रहे हैं तो किसी को राशन देकर। एक हिसाब से इस लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है और सबसे ज्यादा इंसानियत। हम सब कॉलोनी वाले मिलकर एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।

'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग को बहुत मिस कर रही हूं'
अब जबकि लॉकडाउन का डेढ़ महीना बीत गया है तो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग को बहुत मिस कर रही हूं। शुरुआत में लगा कि काम से थोड़ा ब्रेक मिला है। हालांकि, दिल को दिलासा देने वाले सभी बहाने अब खत्म हो गए हैं। व्हाट्सएप पर हमारे शो का एक ग्रुप है, जिसमें सभी आर्टिस्ट से लेकर डायरेक्टर और टीम के दूसरे लोग शामिल हैं। हम सभी हर दिन बस यही बात करते हैं कि कब फिर हमारी मुलाकात होगी।

कब ये संक्रमण का प्रकोप खत्म होगा? ज्यादातर हम इस संक्रमण के बारे में ही ग्रुप में डिसकस करते हैं। अब क्या कर सकते हैं? काम तो करना है। लेकिन इस बीमारी ने सबको लाचार कर  दिया है। अगर ऐसा कुछ हुआ कि घर से ही शूट करके लोगों को एंटरटेन करना है तो मैं सबसे पहले तैयार रहूंगी। लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी टीम बेताब है। जब भी मौका मिला, हम जरूर करेंगे।" 

'दो दिन का शूट हम सभी के लिए पिकनिक की तरह'
सेट पर मैं उम्र में सबसे बड़ी हूं। लेकिन यकीन मानिए सबसे ज्यादा मस्ती मैं ही करती हूं। जब भी मौका मिलता है, अपना फोन निकालकर शो बिहाइंड द सीन मोमेंट शूट करना शुरू कर देती हूं। कपिल कई बार कहते हैं कि चैनल से ज्यादा इस शो के फुटेज आपके पास हैं।

सेट पर सभी के  साथ अलग ही बॉन्डिंग है। हफ्ते में दो दिन शूट करते हैं और मानों जैसे ये दो दिन हम सभी के लिए एक पिकनिक की तरह होते हैं। हफ्ते के दो दिन की इस पिकनिक को बहुत मिस कर रही हूं।

'सिद्धूजी का सम्मान हमेशा बरकरार रहेगा'
शो से जुड़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धूजी से मिलने का मौका ही नहीं मिला। वो कभी मुंबई की तरफ नहीं आए और मैं भी शूटिंग की व्यस्ता के कारण कभी उनसे मिलने जा नहीं पाई। साथ ही वे अपने पॉलिटिकल कमिटमेंट्स में काफी व्यस्त हैं। हां, शो ज्वॉइन करने से पहले मेरी उनसे मुलाकात हो चुकी थी।

वो मेरे कलीग भी रह चुके हैं। इसीलिए उन्होंने भी कभी शो में उनकी जगह मेरे आने पर कोई कमेंट नहीं किया। न ही मैंने कभी कमेंट किया। हां, हमारी टीम कॉमेडी के लिए उनपर जोक्स करती है। लेकिन किसी के मन में उनके प्रति बुरी फीलिंग नहीं हैं। सभी लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं और वो हमेशा बरकरार रहेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery