लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने 29 अप्रैल को जन्मे बेटे का नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन रखा है। कैरी नेे इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। कहा, “निकोलस हमने उन दो डॉक्टरों के नाम से लिया जिन्होंने, पिछले महीने कोरोना से संक्रमित बोरिस की जान बचाई थी। पहला नाम विल्फ्रेड जॉनसन के दादा और लॉरी मेरे पिता से लिया गया है।” कैरी ने एनएचएस के मेडिकल स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया। कहा- मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती।
जिन दो डॉक्टरों के नाम का कैरी ने जिक्र किया है उनके नाम निक प्राइस और निक हार्ट हैं।
जॉनसन 3 दिन तक आईसीयू में रहे
जॉनसन को पांच अप्रैल को एडमिट कराया गया था। वे करीब एक हफ्ते अस्पताल में रहे। इनमें से तीन दिन आईसीयू में गुजरे। डिस्चार्ज होने के बाद एक इंटरव्यू में बोरिस ने कहा था,“मुझे जिंदा रखने के लिए डॉक्टर्स ने कई लीटर ऑक्सीजन दिया। मैं यही सोचता रहता था कि कब यहां से निकलूंगा। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि हालत इतनी खराब हो जाएगी। डॉक्टर्स इस बात के लिए तैयार थे कि अगर सेहत और ज्यादा नाजुक होती है तो क्या करना है।”
दोनों पहले कपल जो बिना शादी के पीएम हाउस में रहते हैं
जॉनसन पहली मरीना से पत्नी से अलग हो चुके हैं। 2019 की शुरुआत में उनके साइमंड्स से संबंधों की चर्चा मीडिया में आई। कुछ वक्त बाद वो पीएम बने। कैरी डाउनिंग स्ट्रीट के पीएम हाउस में बोरिस के साथ रहने लगीं। कैरी और बोरिस ब्रिटेन के पहले ऐसे कपल हैं जो बिना शादी किए प्रधानमंत्री के सरकारी घर में रहते हैं।
कैमरून और ब्लेयर भी प्रधानमंत्री रहते हुए पिता बने
डेविड कैमरून की पत्नी समांथा ने 2010 में बेटी फ्लोरेंस को जन्म दिया था। उस समय कैमरून प्रधानमंत्री थे। साल 2000 में टोनी ब्लेयर जब पीएम थे तब पत्नी चेरी ब्लेयर ने चौथे बच्चे लियो को जन्म दिया था।
जॉनसन चार बच्चों के पिता हैं
जॉनसन पहले से ही चार बच्चों के पिता हैं। लारा लैटिस (26), मिलो आर्थर (24), कैसिया पीचेस (22) और थियोडोर अपोलो (20) हैं। शादी के 25 साल बाद बोरिस ने पहली पत्नी बैरिस्टर मैरिना व्हीलर से फरवरी में तलाक ले लिया था।
Comment Now